रविवार, 22 अगस्त 2021

राखी बांधने जा रही मुजफ्फरनगर की महिला व उसके पति की हादसे में मौत


बुलंदशहर। भाई को राखी बांधने जा रही बहन हादसे का शिकार, पति पत्नी की मौत हो गई। 

मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तालड़ा में रहने वाली माया देवी अपने पति सुदेश के साथ बाइक पर सवार होकर अपने भाई को राखी बांधने के लिये अलीगढ़ जा रही थी। रास्ते मे गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐचना के निकट सामने की तरफ से आ रही आई 10 कार ने टक्कर मार दी।

हादसे में सुदेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि लहूलुहान अवस्था मे माया देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलावठी से हायर मैडिकल सेंटर के लिए किया रैफर, इलाज के दौरान थोड़ा दम।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...