रविवार, 25 जुलाई 2021

नयी वोट बनवाने के लिए शिविर का कपिल देव अग्रवाल ने किया उद्घाटन








मुजफ्फरनगर । गाँधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व  भारतीय जनता पार्टी नई मंडल की टीम द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत वोट बनवाने के कैम्प का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जिनकी उम्र दिनांक 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो जाएगी तथा अभी तक वोट नहीं बनी अथवा किसी कारण से कट गई हो तो द्वारकापुरी व गांधी कॉलोनी के निवासी गांधी वाटिका गांधी कॉलोनी में जाकर अपनी वोट बनवा सकते हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, सुखदर्शन सिंह बेदी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, संजय गर्ग  सभासद प्रेमी छाबड़ा, विवेक चुघ, संजीव अरोरा जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग, गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन पवन छाबड़ा जी, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर महामंत्री डॉ अशोक , बबीता गुप्ता सीमा शर्मा प्रशांत गौतम, अश्वनी शर्मा पंकज महेश्वरी,दयाल कश्यप आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...