रविवार, 25 जुलाई 2021

कांवड़ियों को रोकने के लिए खतौली में जबर्दस्त चैकिंग अभियान





खतौली । शासन द्वारा कांवड़ यात्रा के संबंध में दिए गए आदेश /निर्देशों का व पालन करते हुए थाना खतौली क्षेत्र में कांवड़ यात्रा स्थगित के बाद जिले की सीमा सहित सभी एंट्री पाइंट पर पुलिस ड्यूटी पर अलर्ट है। तमाम वाहनों की चैकिंग की जा रही है। 

जय हिंद सर कस्बा खतौली में अलकनंदा पुल व चेक पोस्ट भंगेला पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दिन एवं रात्रि में पिकेट/ बैरियर  लगाकर चेकिंग की जा रही है तथा कांवड़ यात्री हरिद्वार ना जाए इस संबंध में थाना खतौली क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह बैनर भी लगवाए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर भगेला चेकपोस्ट व अलकनंदा नहर पुल पर  क्षेत्राधिकारी खतौली एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा पर्याप्त फोर्स के साथ सघन चेकिंग की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...