रविवार, 25 जुलाई 2021

खालापार में चेयरमैन के साथ फोटो खिंचवाने की मची होड

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी का नारा सबका साथ सबका विकास को धरातल पर उतारती चेयरमैन  अंजू अग्रवाल खालापार पहुंचने पर महिलाओं और बच्चों में उनका क्रेज दिखा और लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही। वही साकेत कॉलोनी पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरनगर को उत्तर प्रदेश का नंबर वन शहर बनाना है लक्ष्य है। 

आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा वार्ड संख्या 50 श्री अब्दुल सत्तार सभासद के वार्ड में तथा वार्ड संख्या 22  रेहाना बेगम पत्नी  नौशाद कुरेशी सभासद के वार्ड में कुल लगभग 42 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पांच सड़कों  का सभासदगण के साथ शिलान्यास किया गया lदोनों वार्डों में क्षेत्रीय जनता के द्वारा ढोल नगाड़ा के साथ अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कितनी ही बार श्रीमती अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए l शिलान्यास कार्यक्रम में अपने-अपने वाडो की निर्मित होने वाली सड़कों पर अब्दुल सत्तार एवं नौशाद कुरेशी मान्य सभासदगण के द्वारा नारियल तोड़कर विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इन सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम से क्षेत्रीय जनता इतनी प्रसन्न थी की उनके द्वारा श्रीमती अंजू अग्रवाल को पूरे उत्साह एवं जोश के साथ जगह जगह फूलों के गुलदस्ते, मालाएं अर्पित करने के साथ-साथ पुष्प वर्षा करते हुए मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की गई तथा पटका पहनाकर सम्मानित भी किया गया। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी भाजपा सरकार का नारा है कि सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास lउसी पर हम धर्म जाति एवं समुदाय का भेदभाव ना करते हुए नगर का सर्वांगीण चहुमुखी विकास करा रहे हैं l हमारे साथ मेरे सहयोगी मुस्लिम सभासदगण के अतिरिक्त मौके पर हिंदू सभासदगण भी मौजूद है। हम कौमी एकता में विश्वास रखते हैं तथा जहां भी आवश्यकता कार्य को होती है क्षेत्रीय मान्य सभासदगण के सहयोग एवं प्रयास से उस समस्या का समाधान करने में विश्वास रखते कैसे हो वार्ड संख्या 22 मैं नौशाद कुरेशी सभासद के द्वारा एसके बिट्टू को माल्यार्पण एवं मुकुट पहनाते हुए सम्मानित भी किया गया। 

इसके बाद श्रीमती अंजू अग्रवाल वार्ड संख्या 18 श्रीमती रानी सक्सेना पत्नी श्री संजय सक्सेना सभासद के वार्ड में मोहल्ला साकेत कॉलोनी पहुंची वहां पर काफी संख्या में एकत्रित पुरुष एवं महिलाओं के द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदय को बुके एवं पुष्प भेंट करते हुए सम्मानित किया गया एवं अपनी समस्या से अवगत कराया गया उनके द्वारा मुख्य रूप से साकेत रोड का निर्माण मैक्स फाल्ट ना कराते हुए जलभराव के कारण सीसी रोड निर्माण कराए जाने तथा सरवट मोहल्ले का पानी तालाब में निस्तारित कराए जाने का कराए जाने का आग्रह किया तथा ज्ञापन भी दिया गया l श्रीमती अंजू अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि वह मोहल्ला साकेत कॉलोनी की जलभराव समस्या से अवगत है तथा इस पर हमारी पूरी प्लानिंग है। एमडीए के द्वारा मल्लूपुरा एवं साकेत में स्थित तालाब का लगभग एक करोड रुपए से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। अभी तक तालाब में पानी ना जाकर साकेत के नालों में पानी जा रहा है। इससे जलभराव की समस्या होती है सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होते ही जेसीबी मशीन के माध्यम से मोहल्ला सरवट का तमाम पानी मल्लूपुरा साकेत तालाब में डलवाया जाएगा जिससे केवल साकेत मोहल्ले का पानी ही साकेत के नालो से निकलेगा तो काफी हद तक जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा सीसी रोड निर्माण के संबंध में विभागीय अधिकारियों से वार्ता करते हुए समस्या का समाधान निकाला जाएगा l इसके अलावा अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया कि आप सब मिलकर ब्राह्मण ट्रस्ट से भी बातचीत करें हम चाहते हैं की रेलवे लाइन की बगल में भी एक सड़क एवं नाला निर्माण का कार्य हो जाए इससे भी जलभराव की समस्या समाप्त होगी तथा पास कॉलोनी में पॉश कॉलोनी में सुंदर लुक एवं यातायात आवागमन सुलभ होगा। इसके लिए यदि ट्रस्ट रास्ते की निशुल्क भूमि देने को तैयार होता है तो उनका स्वागत है अन्यथा यदि वह चाहेंगे तो हम पालिका से रास्ते की भूमि करें करने के लिए तैयार हैं। मौजूदा नागरिकों द्वारा चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। अंबेडकर हॉस्टल के गेट के संबंध में भी स्थानीय नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया। इस संबंध में भी अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि आप भी जनहित में उनसे बात करें और हम भी उनसे बात करते हैं। बातचीत से समस्या का समाधान संभव हो पाएगा। मल्लूपुरा की डेयरियों के स्वामियों के द्वारा नालियों में गोबर बहाने के संबंध में  अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया की पालिका द्वारा नोटिस की कार्यवाही की गई है तथा उनसे शीघ्र वार्ता करके समस्या का समाधान भी निकाला जाएगा। इस अवसर पर श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ अब्दुल सत्तार, नौशाद कुरेशी,  विपुल भटनागर,  नवनीत कुछल, संजय सक्सेना , भीष्म सिंह , अहमद अली , अनु कुरेशी, अरविंद धनगर, श्प्रवीण पीटर,  परवेज आलम  सफीक अहमद सभासदगण के अतिरिक्त अशोक ढींगरा, मनोज बालियान, रजत अग्रवाल लिपिकगण, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू तथा भारी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...