गुरुवार, 22 जुलाई 2021

कोविड से प्रभावित बच्चो कि मुख्यमंत्री बाल विकास योजना का शुभारम्भ

 



मुजफ्फरनगर। कोविड-19 से प्रभावित/अनाथ बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा एवं संरक्षण के लिए शुरू की गयी उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ दिनांक 22.07.2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा लखनऊ स्थित लोकभवन से किया गया, जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारिक यू-ट्यूब चैनल/फेसबुक/ट्वीटर इत्यादि के माध्यम से किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में भी दोपहर 12ः00 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में मा. जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी महोदया, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य उच्च अधिकारीयों की गरिमामयी उपस्थिति में योजना का शुभारंभ कार्यक्रम अयोजित हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं लाभार्थियों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं महामहिम राज्यपाल का संबोधन सुना गया, जिसके उपरांत कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ विधायक बुढाना उमेश मलिक एवं विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊटवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके उपरात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा जन प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में विधायक बुढाना उमेश मलिक, विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊटवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गये। जनपद मुजफ्फरनगर में अब तक उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत 160 कोविड प्रभावित/अनाथ बच्चों की स्वीकृति जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में गठित जिला टास्क फोर्स द्वारा की गई है। 30 जून, 2021 तक कुल 128 बच्चों की स्वीकृति प्रदान की गई थी तथा अवशेष 32 बच्चों की स्वीकृति जुलाई, 2021 माह में की गई है। जून माह तक स्वीकृत किये गये 128 बच्चों के अभिभावक/संरक्षक के बैंक खाते में प्रतिमाह रूपये 4000 की दर से माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर-2021 की कुल धनराशि रुपये 12000 प्रति बच्चा हस्तान्तरित कर दी गयी है। अवशेष 32 बच्चे, जिनकी स्वीकृति जुलाई माह में की गयी है उनके बैंक खाते में धनराशि का हस्तान्तरण अगस्त माह में किया जायेगा। 

योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र बच्चे को प्रतिमाह रुपए 4000 दिए जाने का प्राविधान है। योजना में बच्चों को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय या अटल आवासीय विद्यालय में भी शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है। आवश्यक होने पर प्रदेश में संचालित बाल ग्रहों में बच्चों को आवासित भी कराया जा सकता है। ऐसे बच्चे जो कक्षा 9 या उससे ऊपर की कक्षा में अध्ययनरत हैं उन्हें एक टैबलेट या लैपटाॅप भी उपलब्ध कराया जाएगा। जनपद मुजफ्फरनगर में 37 बच्चों को टैबलेट/लैपटाॅप उपलब्ध कराया जायेगा। विवाह योग्य बालिकाओं को विवाह के समय रुपये 1,01,000 की धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।  

सक्षम पोर्टल के अन्तर्गत कोविड-19 से प्रभावित/अनाथ बच्चों एवं उनके परिवार जनों को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु हैल्थ कैम्प का आयोजन दिनांक 16.07.2021 को किया गया था, हैल्थ कैम्प में कोविड-19 वैक्सीनेशन, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड एवं हैल्थ कार्ड बनाये गये। निराश्रित महिलाओं को अभियान चलाकर पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में लाभ दिये जाने हेतु पंजीकृत किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन अमित सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला सूचना अधिकारी अनमोल त्यागी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गौण्ड, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, सामाजिक कार्यकर्ता बीना शर्मा एवं डा0 राजीव कुमार उपस्थित रहे। महिला शक्ति केन्द्र, मुजफ्फरनगर, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं वन स्टाॅप सेन्टर, मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रबंधन किया गया। महिला कल्याण विभाग से शिवांगी महिला कल्याण अधिकारी,नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी, हेमलता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी,नीरू रानी केन्द्र प्रबंधक,रेणू सिंह जिला समन्वयक,शिवम जिला समन्वयक, पूजा देवी सामाजिक कार्यकर्ता, संजय कुमार यादव,सचिन कुमार, पारूल, अजय कुमार,संजय कुमार, नाथीराम,पूरनमल,सोनू, बाल कल्याण समिति के सदस्य संजीव कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर का संचालन मौ0 आरिफ एवं अंकित कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद के सम्मानित पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा किया गया।   

उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में पात्र व्यक्ति/परिवार, यदि योजना में अभी तक आवेदन नहीं कर पाये हैं, वो कलेक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी के दूरभाष संख्या-7518024002 पर भी उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के संबंध में संपर्क किया जा सकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...