गुरुवार, 22 जुलाई 2021

भाजपा की बैठक में जिला कार्यसमिति को भारतीय जनता पार्टी की नीति और रिति के बारे में कराया अवगत

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गांधीनगर पर जिला कार्यसमिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद उटवाल, विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरुषोत्तम रहे सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारी द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं सामूहिक वंदेमातरम् गान के साथ बैठक का शुभारम्भ किया गया।

   जिला कार्यसमिति बैठक में 3 सत्र रहे जिसके पहले सत्र में मुख्य राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने जिला कार्यसमिति को भारतीय जनता पार्टी की नीति और रिति के बारे में अवगत कराया उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022 तक देश के कमजोर और गरीब लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में तीन करोड़ आवास और नगरीय क्षेत्रों में दो करोड़ आवास देने का लक्ष्य है उत्तर प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 40 लाख से अधिक आवास निर्मित स्वीकृत किए जा चुके हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को 2000/- की तीन किस्तों में वर्ष में कुल 6000/- की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है उत्तर प्रदेश में दो करोड़ 41 लाख किसानों को अब तक 27 हजार 286 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश को देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 5लाख किसानों का पंजीकरण करते हुए 21.64 लाख किसानों को1909. 72 करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है गन्ना एवं चीनी उत्पादन में लगातार तीसरी बार देश में प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा है किसानों को दे अनुदान को डीवीटी के माध्यम से भुगतान करने वाला देश में पहला राज्य बना है किसानों के लिए बाजार को व्यापक बनाने हेतु मंडी अधिनियम में संशोधन करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य घोषित किया गया है विधायक ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा तथा उनके मार्गदर्शन में योगी सरकार ने जिस तरह विकास की गति को आगे बढ़ाया है उसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश आज विकास की 44 योजनाओं में देश में अग्रणी है विकास का यह रिकॉर्ड भी संकट की ऐसी घड़ी में कायम हुआ है जब पूरा विश्व कोविड-19 से जूझता रहा है पर योगी जी की दूर दृष्टि एवं विकास की अवधारणा का ही फल है कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 पर नियंत्रण का समुचित प्रबंधन करते हुए उन्होंने इस आपदा को भी अक्सर में बदल दिया इसका परिणाम यह हुआ है कि कॉविड की चैन टूटती रही और रोजगार के साथ ही विकास की कड़ियां जुड़ती रही आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी पकड़ी। 

     दूसरे सत्र में जिला कार्य समिति बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ डी.के. शर्मा रहे सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया उसके उपरांत मुख्य अतिथि ने दूसरे सत्र में वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए कार्य तथा आने वाले कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया उन्होंने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस तरह से कोविड-19 निपट ने के लिए स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने की बड़ी चुनौती को अपनाया तथा मुख्यमंत्री ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मजबूत स्वास्थ्य ढांचा खड़ा करके कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफलता हासिल की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्धियों के नए कीर्तिमान भी स्थापित किए योगी सरकार के को बेड पर बंधन की राष्ट्रीय स्तर पर तो प्रशंसा हुई थी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है महामारी के दौरान अन्य प्रदेशों से वापस आए 40 लाख कामगारों श्रमिकों की स्किल मैपिंग करा कर उनके गांव में ही रोजगार देने का कार्य किया है योगी सरकार के कार्यकाल में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का जितना विकास हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ पूरे प्रदेश में 64 हजार से अधिक कोविड-19 स्थापित की गई इन प्रबंधों के चलते देश के सबसे बड़े सूबे में कोरोना के विरुद्ध रिकवरी दर 98% अधिक पहुंच गई है इसके बाद वैक्सीनेशन का बड़ा कार्य भी सामने था योगी सरकार ने कारगर रणनीति के तहत वैक्सीनेशन स्टोरेज के लिए 1300 सेंटर्स में 2.50 लाख लीटर क्षमता के कोल्ड स्टोर बनाएं प्रदेश में सामान्य चिकित्सा सुविधाओं से भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है प्रदेश में दूसरे चिकित्सा विद्यालय अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू हो गया है प्रदेश में आमजन को सुविधाएं बढ़ाने तथा बेहतर सड़कों का जाल बिछाने की कार्यवाही को पेश किया गया है तथा पांच ने एक्सप्रेस-वे के निर्माण के माध्यम से बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया गया है इसके साथ ही अपराधियों एवं माफियो को सलाखों के पीछे भेजकर भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है और डीके शर्मा जी ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया की अगस्त के प्रथम सप्ताह में सभी मंडलों की कार्यसमिति बैठक होगी, 23, 24, 25 टीकाकरण अभियान, 24 जुलाई गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम, 25 जुलाई मन की बात कार्यक्रम सभी बूथ पर उपस्थित होकर मन की बात सुनना, 26 से 31 जुलाई प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य अभिनंदन कार्यक्रम होंना है, अगस्त माह में गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के अंतर्गत अन्न वितरण करना, 15 अगस्त से 15 सितम्बर तक बूथ समिति सत्यापन करना, 1 सितम्बर से मतदाता सूची का सत्यापन करना आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया 

   अंतिम चरण तथा तीसरे सत्र में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा की गरीबों खास तौर पर किसानों को जमीन के विवादों से मुक्ति दिलाने के लिए बारासत अभियान चलाया जा रहा है प्रदेश सरकार ने स्वामित्व योजना भी शुरू की है इस योजना में स्वामित्व अभिलेख घर की महिला के नाम है होगा शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है इसके लिए अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कठोर कार्यवाही की गई है शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु अनेक कदम उठाए गए हैंआगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा अगले वर्ष विधानसभा का चुनाव है कोविड-19 के चलते हुए अभी फिलहाल में हमने दूसरी लहर देखी कल पार्लियामेंट में भी इस महामारी को लेकर दूसरी लहर जाने के बाद तीसरी लहर आने पर किस तरह से इस कोविड-19 महामारी से हमें लड़ना है जिससे हम प्रत्येक देशवासियों की रक्षा कर सकते हैं उनको इस महामारी से कैसे बचा सकते हैं इसके लिए हमने ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन का कार्य का कार्यक्रम आने वाले सप्ताह में रख दिया है हम टीकाकरण से इस महामारी से बच सकते हैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरुआत से लेकर अब तक इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी प्रतिदिन लेते हैं कितनी वैक्सीन देशवासियों को लगी और शाम तक कितना स्टॉक वैक्सीन का बाकी है यह सब डाटा प्रधानमंत्री प्रतिदिन देखते हैं जिस दिन टीकाकरण की शुरुआत हुई और जी ज्यादातर जनप्रतिनिधियों ने हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी भागीदारी की और इसका परिणाम है कि वह टीका का अच्छा तो रहा लेकिन जिस गति से टीकाकरण होना चाहिए था उसमें कहीं ना कहीं हमें हमारी भागीदारी की भी कमी महसूस की गई है अतः वैक्सीनेशन का जो कार्यक्रम है वह सरकारी कार्यक्रम है लेकिन हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता वैक्सीनेशन सेंटर पर अपनी भागीदारी प्रतिदिन करें जिससे टीकाकरण के लिए आए हुए देशवासी अपने आप को आहसहाय महसूस ना करके टीकाकरण के प्रति ज्यादा से ज्यादा अपने आप को गौरवान्वित करें किसी टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए यह तय किया गया कि प्रदेश स्तर पर 3 दिन का कार्यक्रम चलाया जाएगा और मैं टीकाकरण कार्यक्रम 23, 24 और 25 जुलाई को इसे कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगा वैक्सीनेशन सेंटर पर हमारे जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता जाएं तथा ज्यादा से ज्यादा प्रदेश वासियों का टीकाकरण करवाएं अंतिम चरण तथा तीसरे सत्र में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया तथा कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उनसे सभी कार्यक्रमों को अच्छी तरह से सभी जगह सभी बूथो पर करने के लिए कहा। 

    जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा की आगामी गुरु पूर्णिमा पर सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने गुरुओ का सम्मान कर गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाये उन्होंने कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा की यह कार्यकर्ताओ की मेहनत का नतीजा ही है की जिले के सर्वोच्च पद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भारतीय जनता पार्टी का ही एक कार्यकर्ता विराजमान है कार्यकर्ताओ के परिश्रम के चलते आज जिले में 9 ब्लॉक प्रमुखों में से 8 ब्लाक प्रमुखों के पद को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुशोभित कर रहे है आगामी कार्यक्रमों में भी उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ को बढ़ चढकर हिस्सा लेने के लिए कहा माननीय नरेद्र मोदी जी ओ माननीय योगी जी के शीर्ष नेतृत्व को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ता सरकार की योजनाओ के बारे में अपने-अपने क्षेत्र की जनता को बतायेगे अंत में उन्होंने सभी मंचासीन पदाधिकारी, विधायक, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी का धन्यवाद देते हुए आज की बैठक के समापन की घोषणा की

    बैठक में मुख्य रूप से पिछड़ा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, पूर्व मंत्री सुधीर बालियान, पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, अशोक कंसल, पूर्व चेयरमैन आयुष बोर्ड डॉ० सुभाषचन्द्र शर्मा, सुखदर्शन बेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सहरावत, यशपाल पंवार, देवव्रत त्यागी, रूपेंद्र सैनी, सुधीर सैनी, गीता जैन, कर्नल सुधीर, यनेश तंवर, प्रमेश सैनी, डॉ० आरएन त्यागी, राजीव गर्ग, अमिता चौधरी, महेशो चौधरी, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी, विनीत कात्यायन, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, अमित चौधरी, रोहताश पाल, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचित मित्तल, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशरए मनीष गर्ग, रोहित तायल, मनोज राठी, एकांश त्यागी, मनोज जोधा, इन्द्रसिंह कश्यप, जिला संयोजक सोशल मीडिया विभाग रक्षित नामदेव, सह संयोजक तरूण त्यागी, विकास पंवार, जिला संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, जिला सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...