सोमवार, 12 जुलाई 2021

जिला पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में जमकर हंगामा और नारेबाजी




 मुजफ्फरनगर। जिले की सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर डॉक्टर वीरपाल निरवाल को अध्यक्ष जिला पंचायत एवं गोपनीयता की शपथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल खतौली विधायक विक्रम सैनी बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की मौजूदगी में दिलाई गई। साथ ही साथ सभी जीते हुए जिला पंचायत के सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पक्ष एवं विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों के बीच नोकझोंक हुई दोनों तरफ से हंगामा एवं नारेबाजी की गई। वीरपाल निर्वाल को नये अध्यक्ष के रूप में दिलवाने के बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे ने उन्हें फूलों का बुके देकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, विधायक विक्रम सैनी बीजेपी जिलाध्यक्ष व बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं और गुलदस्ते देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी तथा विपक्षी दलों के कार्यकर्ता व 42 जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे । शपथ समारोह में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व विधायक उमेश मलिक ने विपक्षी जिला पंचायत सदस्य को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हंगामा करने पर कहा कि जो पहली बार जिला पंचायत के सदस्य जीत कर आए हैं उन्हें सदन के प्रोटोकाल का पता नहीं है । जिला पंचायत कार्यकारिणी में विधायक पदेन सदस्य होते हैं। उन्होंने कहा कि शपथ समारोह के बीच में हंगामा करके अखबार में तो फोटो छप सकता है लेकिन जनता के सामने विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों की छवि ही खराब होगी। हमारे पास तो 30 सदस्यों का बहुमत है। हमें बोर्ड में प्रस्ताव पास करने में कोई दिक्कत नहीं है ओर ना ही होगी। उन्होंने हंगामा करने वालों को कहा कि दिमाग से मुगालता निकाल दें। शांति से समझदारी से बात रखेंगे तो सुनी जाएगी और प्रस्ताव भी पास होंगे नहीं तो जबरदस्ती धींगा मस्ती जिला पंचायत में नहीं चलेगी।

अध्यक्ष डा निर्वाल ने कहां कि मैं जिला पंचायत सभागार में उपस्थित सभी जन समूह व 42 जिला पंचायत सदस्यों का हाथ जोड़कर अभिवादन करता हूं और विपक्षी सदस्यों को भी स्वागत करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं । मुझे आजाद समाज पार्टी के चार जिला पंचायत सदस्य व 2 बसपा जिला पंचायत सदस्य व दो मुस्लिम जिला पंचायत सदस्यों ने कंधे से कंधा मिलाकर जिला पंचायत चुनाव में साथ दिया है। मैं उनका आभारी रहूंगा। मैं नहीं कहता कि वह लोग भाजपा की सदस्यता लें। वह अपनी पार्टी की रणनीति पर चलें, लेकिन जिला पंचायत को विकास की ओर अग्रसर करने में सहयोग करें। सबका विकास और सबका विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी केंद्र में प्रदेश में मुज़फ्फरनगर में अपनी सरकार बनाई है। हम सब साथ मिलकर जिला पंचायत का विकास करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। डाक्टर वीरपाल निर्वाल ने केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, विधायक प्रमोद ऊटवाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के अलावा स्वर्गीय राज्य मंत्री विजय कश्यप और उनकी धर्मपत्नी सपना कश्यप और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। अशोक बाठला और अचिंत मित्तल ने भी उनका स्वागत किया। 
कार्यक्रम का आयोजन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार ने किया संचालन अक्षय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव एडीएम प्रशासन अमित कुमार तथा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार मोजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...