सोमवार, 12 जुलाई 2021

बारिश के साथ बिजली का कहर 75 लोगों की मौत


नई दिल्ली. यूपी, बिहार और राजस्‍थान समेत कई राज्‍यों में मानसून की एंट्री के बाद मानसूनी बारिश की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन यूपी, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में कई जगह आकाशीय बिजली  गिरने से करीब 75 लोगों की मौत हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी सोमवार को उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं. 

बहरहाल, आकाशीय बिजली गिरने से उत्‍तर प्रदेश में सबसे अधिक नुकसान हुआ है और पिछले 24 घंटे में 40 लोगों ने जान गंवाई है. इस दौरान यूपी के कानपुर और आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 13, कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में एक, आगरा में तीन और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई. जबकि काफी संख्‍या में झुलसे लोगों को राज्‍य के विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. यही नहीं, यूपी में आकाशीय बिजली की वजह से 50 से अधिक मवेशियों की भी मौत हुई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...