मंगलवार, 20 जुलाई 2021

जिले में नवीन मंडी स्थल सहित कई स्थानों पर खाद्यान्न वस्तुओ की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी

 


मुजफ्फरनगर । खाद्यान्न की कालाबाजारी को लेकर जिलेभर में जिला पूर्ति अधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ बीके शुक्ला द्वारा खतौली में किराने की दुकानों पर छापेमारी की गई। वहीं दूसरी ओर जिले में प्रतीक्षारत हाल ही में पदोन्नति पाने वाले दोनो उप जिलाधिकारियों ने नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर में किराने की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा दुकानदारों के दालों एवं अन्य सामानों के स्टॉक रजिस्टर चेक किए गए। व्यापारी नेता संजय मित्तल ने बताया कि सभी व्यापारियों की स्टॉक की जानकारी पूर्ण रूप से सही निकली। जिसके बाद दोनों अधिकारी अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर चले गए। इस दौरान अनिरुध्द बालियान और सुधीर कुमार साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...