मंगलवार, 20 जुलाई 2021

संसद मार्च टालने को तैयार नहीं हुए किसान


नयी दिल्ली। एक बार फिर संसद के बाहर किसानों का प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन टालने के लिए दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों से वार्ता कर उन्हें मनाने की कोशिश की। इस वार्ता का भी कोई नतीजा नहीं मिला और किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए ।

दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों ने सिंघु सीमा के पास मंत्रम रिजॉर्ट में किसान नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर प्रदर्शन टालने पर चर्चा के साथ ही प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने की पेशकश की गई। बैठक में  किसान नेता दर्शनपाल, शिव कुमार, बलबीर सिंह राजेवाल और दूसरे किसान नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि 22 जुलाई को 200 किसानों का का जत्था जाएगा, अनुमति की कोई बात नहीं हुई। एक और बैठक होने की संभावना है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को भी किसान संगठनों को मनाने की कोशिश की थी, जो नाकाम रही थी। ऐसे में टकराव की स्थिति बन सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...