मंगलवार, 20 जुलाई 2021

पंद्रह अगस्त से पहले ड्रोन हमले की आशंका के चलते हाई अलर्ट


नयी दिल्ली। पंद्रह अगस्त से पहले दिल्ली में ड्रोन हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र से 15 अगस्त तक दिल्ली पुलिस की ओर से यह अलर्ट जारी किया गया है।

खुफिया सूत्रों ने सावधान किया है कि 5 अगस्त को दिल्ली में दशहत फैलाने के लिए एक बड़ी आतंकवादी साजिश रची जा रही है और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन दिल्ली में ड्रोन से या किसी अन्य तरीके से हमला कर सकते हैं। 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया गया था। ऐसे में आतंकवादी इस दिन ही राजधानी में एक बड़ा हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।

'ड्रोन हमले' के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को भी स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। अलर्ट में यह भी कहा गया है कि असामाजिक तत्व और आतंकी कोविड-19 महामारी को बहाना बनाकर देश के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के नवनियुक्त कमिश्नर बालाजी ने सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को होटल और गेस्ट हाउस का निरीक्षण तेज करने, किरायेदारों और घरेलू नौकरों का सत्यापन करने और साइबर कैफे और सेकेंड हैंड कार-डीलरों की भी जांच करने का निर्देश दिया था। पुलिस को सतर्कता से अनजान लोगों पर नजर रखने के लिए कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...