मंगलवार, 20 जुलाई 2021

जिला पूर्ति अधिकारी की छापेमारी से खतौली में हड़कंप



मुजफ्फरनगर । ज़िलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देश के क्रम में आज जिलापूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने कस्बा खतौली में दाल व किरयाना के सभी 12 थोक विक्रेताओं के यहाँ जिलापूर्ति टीम के साथ दाल के स्टाक की जॉच की गयी जिससे दुकानदारो में हडकम्प मच गया वही जिलापूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया की सभी के यहाँ स्टाक चेक करने पर अनुमन्य सीमा के अंतर्गत सही स्टॉक पाया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...