सोमवार, 5 जुलाई 2021

अब 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख चुनाव कराने की तैयारी

 


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के बाद सरकार ने अब ब्लाक  प्रमुख चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। 10 जुलाई को जिला पंचायतों में एक साथ शपथ व पहली बैठक होगी। इसके तहत 8 जुलाई को नामांकन, 9 में नाम वापसी और 10 में मतदान व रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लाक प्रमुख चुनाव की सरगर्मियों ने जोर पकड़ लिया है।  9 ब्लाकों में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इस बार ब्लाक प्रमुख के दावेदारों में भाजपा की लिस्ट काफी लंबी है। ऐसे में जिन्हें टिकट नहीं मिला वो बागी भी हो सकते हैं। माना जा रहा है कि ब्लाक प्रमुखों के चुनाव सरकार 15 जुलाई से पहले संपन्न करा सकती है। पंचायतीराज विभाग ने चुनाव की तिथि तय कर ली है इसकेा मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाा के पास भेजा गया है। चुनाव तिथि पर निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बार किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव व पौधरोपण अभियान के मद्देनजर मुख्यमंत्री अभी काफी व्यस्त हैं। ब्लाक प्रमुख चुनाव तिथि पर विचार-विमर्श कर आज सोमवार को कोई अहम घोषणा की जा सकती है। सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष में शानदार सफलता के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव भी जल्द से जल्द कराना चाहती है।

 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होने के बाद 10 जुलाई को एक साथ शपथ व पहली बैठक हो सकती है। इस संबंध में जल्दी ही आदेश जारी करने की तैयारी है। प्रदेश में जिला पंचायतों का बढ़ा हुआ कार्यकाल 13 जुलाई को पूरा हो रहा है। इसके पहले जिला पंचायतों का गठन व पहली बैठक आवश्यक है। सूत्रों ने बताया कि सरकार 10 जुलाई को एक साथ सभी जिला पंचायतों में सदस्यों के शपथ ग्रहण व पहली बैठक का कार्यक्रम तय करने पर विचार कर रही है। हालांकि तिथि पर अंतिम निर्णय उच्च स्तर पर होना है। उच्च स्तर पर प्रस्ताव पर मुहर लगते ही जिला पंचायतों के गठन, शपथ व पहली बैठक का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...