शनिवार, 19 जून 2021

जीजा के बाद फर्जी सिपाही साले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया


मुरादाबाद । जीजा सिपाही की जगह पांच साल तक पुलिस में ड्यूटी करने वाले साले सुनील कुमार उर्फ सनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुनील थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को चकमा देकर ठाकुरद्वारा थाने से भाग निकला था। शनिवार को उसे ठाकुरद्वारा में ही दबोच लिया। जबकि बहनोई को पुलिस ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार शाम दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली थानाक्षेत्र के दाहौड़ गांव निवासी अनिल कमार 2011 बैच का सिपाही है। सुनील की पहली पोस्टिंग बरेली में हुई। वहां से नवंबर 2016 में ट्रांसफर होकर अनिल कुमार मुरादाबाद आ गया था।इन दिनों अनिल की ड्यूटी यूपी 112 की पीआरवी 0281 पर चल रही थी। पुलिस अफसरों को सूचना मिली थी कि सिपाही की जगह उसका साला सुनील पुत्र राजपाल निवासी कंधारी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर ड्यूटी कर रहा है।

सीओ ठाकुरद्वारा और थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह की जांच में आरोप सही पाए गए थे। पुलिस ने शुक्रवार को सिपाही अनिल को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका साला पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। अनिल ने पुलिस को बताया था कि वह अपने साले से ड्यूटी करा रहा था। जिसके बदले में वह साले को हर माह आठ हजार रुपये देता था। सीओ ठाकुरद्वारा डा. अनूप सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...