शनिवार, 19 जून 2021

जिले में कचरा माफियाओं के खिलाफ प्रदूषण विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, गोदाम सहित बड़ी संख्या में कचरे से भरे ट्रक सील

 






मुजफ्फरनगर l प्रदूषण विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से कचरा माफियाओं में हड़कंप मच गया है l प्रदूषण विभाग द्वारा कचरा माफियाओं का गोदाम एवं आठ ट्रक सील किए गए हैं l

आपको बता दें कि समाजसेवी सुमित मलिक द्वारा कचरा माफियाओं के खिलाफ एक मुहिम चलाई गई थी l जिसमें उन्होंने लगातार जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर तक जिले में फैले इस कचरा कारोबार की शिकायत की थी l जिस को संज्ञान में लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण विभाग के बड़े अधिकारियों द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों को उक्त कचरा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे l जिसके तहत आज लगभग दर्जनभर कचरा माफियाओं पर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की इस दौरान प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा शालीमार गोदाम पर सील लगाई गई l दूसरी ओर कचरे से भरे 8 ट्रकों को भी विभाग द्वारा सील किया गया है l बताया जा रहा है कि प्रदूषण विभाग द्वारा यह मुहिम आगे भी चलाई जाएगी l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...