शुक्रवार, 18 जून 2021

भोपा बाइपास पर हादसे में दो की मौत


मुजफ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसने से दिल्ली के दो लोगों की मौत हो गयी। कार ड्राईवर समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

दिल्ली के अमन विहार निवासीगण अजित सिंह, भारत व राहुल कार से सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। कार को दिल्ली निवासी अब्बास चला रहा था। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर स्थित भोपा बाइपास पर अचानक कार चला रहे ड्राईवर को या तो नींद की झपकी आ गयी या फिर किसी तकनीकि खराबी के चलते तेज गति से दौड़ रही कार भोपा बाईपास पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार सवार अजित सिंह व भारत की मौत हो चुकी थी, जबकि कार ड्राईवर व राहुल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेरठ रैफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...