शुक्रवार, 18 जून 2021

झांसी रानी पार्क में वीरांगना झांसी रानी का बलिदान दिवस मनाया, प्रतिमा पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया माल्यार्पण

 


मुजफ्फरनगर। देश की आजादी के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ लडाई लड़कर अपने प्राणों का आहूति देने वाली महान वीरांगना झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर आज शहर में झांसी रानी पार्क पर झांसी रानी की प्रतिमा पर समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आज महान वीरांगना झांसी रानी का बलिदान दिवस है, झांसी रानी ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ लडाई लड़ कर अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। आज की महिलाओं को भी झांसी रानी की तरह निडर रहकर देश व समाज की सेवा करते रहना चाहिए। युवाओं को भी मेहनत व ईमानदार तरीके से आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज झांसी रानी के बलिदान दिवस पर आज भी नगरपालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने पार्क की सफाई व्यवस्था नहीं कराई, जो बेहद दुख की बात है। आज झांसी रानी पार्क में गंदगी देखकर मन को बहुत कष्ट हुआ। उन्होंने मांग की है कि पार्क की सफाई व्यवस्था कराई जाए और पार्क का पुनर्निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, बिट्टू सिखेडा, एके गौतम, नवीन कश्यप, कुलदीप गोस्वामी, शंटी धीमान, राधेश्याम कश्यप, संजय मदान, नदीम अंसारी आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...