शुक्रवार, 18 जून 2021

मेरठ और बुलंदशहर से चार रोहिंग्या गिरफ्तार


 मेरठ। एक बड़ी कार्रवाई में यूपी एटीएस ने मेरठ और बुलंदशहर से शुक्रवार को चार रोहिंग्या नागरिकों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह म्यांमार और बांग्लादेश के रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले लोगों को अवैध तरीके से भारत में लाकर विभिन्न फैक्ट्रियों में काम दिलाने के बदले कमीशन वसूलता था। यूपी एटीएस के अधिकारियों ने बताया, हाफिज शफीक व मुफीजुर्रहमान को मेरठ और अजीजुर्रहमान व मोहम्मद इस्लाइल को बुलंदशहर के खुर्जा से गिरफ्तार किया गया है। चारों म्यांमार के रहने वाले हैं।

फिलहाल मेरठ में खरखौदा थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर और ईरा गार्डन में रह रहे थे। इनसे यूएनएचसीआर कार्ड, मोबाइल, बर्मा का पहचान पत्र, फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, लैपटॉप, पेनड्राइव, विदेशी मुद्रा मिली है। एटीएस के अनुसार, यह गिरोह मानव तस्करी के साथ फर्जी वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट भी तैयार करता था। यह अंतररास्ट्रीय स्तर पर हवाला के जरिये पैसे का लेनदेन करते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...