मंगलवार, 8 जून 2021

कानपुर में बस की जेसीबी से टक्कर में सोलह लोगों की मौत


कानपुर l भीषण हादसा हो गया। एसी बस, जेसीबी और टैम्पो की टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई। थाना सचेंडी के पास एक बिस्कुट फैक्टरी के सामने हादसा हुआ। भीषण टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट गईं। हादसे में चार की हालत गंभीर है। 

घायलों को लोडर की सहायता से कानपुर हैलट ले जाया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है। मौतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुट गई है।

सीएम योगी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच हरसंभव सहायता करने के दिए निर्देश हैं। घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा दिलाने के भी निर्देश दिये गए हैं।

बताया जाता है कि हादसे के बाद आनन-फानन पुलिस की गाड़ियों और सचेंडी पीएचसी-सीएचसी से एंबुलेंस मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे में गाड़ियों की रोशनी में जेसीबी के नीचे दबे घायलों को निकाला गया। कई बस सवार भी हताहत हुए हैं। घायलों को जब तक हैलट अस्पताल लाया गया तब तक 16 लोगों की सांसे थम चुकी थी। हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं अभी यह स्पष्ट नहीं है। हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में हाहाकार की स्थिति है। 

पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि टैम्पो सवार 12 लोग सचेंडी स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। इससे टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...