मंगलवार, 8 जून 2021

मुजफ्फरनगर में विपक्ष के पास नहीं है कोई भी 5 साल की जिला पंचायत अध्यक्ष पद का दावेदार, ढाई ढाई साल की रणनीति में कैसे होगा जिले का विकास

 


मुजफ्फरनगर l सिसौली के किसान भवन से भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मात देने के लिए बनी रणनीति की घोषणा करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुटबी निवासी सतेंद्र बालियान भाजपा के प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल का जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मुकाबला करेंगे। वह जीतने के बाद ढाई साल तक इस पद पर रहेंगे और ढाई साल बाद आजाद समाज पार्टी के नेता सईदुज्जमां की पत्नी तहसील बानो जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगी। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि मेरठ, बागपत, शामली, बिजनौर व सहारनपुर में भी भाजपा धराशायी होगी। 2022 के चुनावों में भी जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। 

सिसौली के किसान भवन में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष के सर्वसम्मत प्रत्याशी के चयन को लेकर हुई बैठक में करीब पंद्रह सदस्य ही पहुंचे। हालांकि सूची 19 सदस्यों की जारी की गई और वक्ताओं ने बहुमत के लिए जरूरी 22 सदस्यों से कहीं अधिक 26 सदस्यों के समर्थन का दावा भी किया। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पर सभी की निगाहे टिकी हुई थी।

चौधरी नरेश टिकैत ने भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की घेराबंदी करने की सोची समझी रणनीति के तहत उनके तहेरे भाई सतेंद्र बालियान और आजाद समाज पार्टी की तहसीन बानों को संयुक्त विपक्ष का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बताते हुए कहा कि पहले ढाई साल सतेंद्र बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे जबकि बाद के ढाई साल आजाद समाज पार्टी नेता सईदुज्जमां की पत्नी तहसीन बानो इस पद पर रहेंगी।

चौधरी नरेश टिकैत की घोषणा से स्पष्ट हो गया कि रालोद का कोई प्रत्याशी जिला पंचायत चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा। उनकी उपस्थिति में सतेंद्र बालियान और सईदुज्जमां को भारतीय किसान यूनयिन की टोपी पहनाई गई। इसके बाद चौधरी नरेश टिकैत ने संयुक्त विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों और उपस्थित नेताओं के साथ हाथ उठाकर सतेंद्र बालियान को विजयी बनाने की बात कही।

इस दौरान कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि भले ही यहां पर बहुमत का आंकड़ा नहीं दिख रहा हो लेकिन उनकी भाजपा समेत सभी जिला पंचायत सदस्यों से बात हुई है। उनके साथ 26 सदस्यों का समर्थन है। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों की सतेंद्र बालियान के दो भाई राहुल कुटबी और जितेंद्र बालियान की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। इनमें जितेंद्र बालियान कुटबी के प्रधान पद पर निर्वाचित हो गए थे जबकि सतेंद्र बालियान जिला पंचायत सदस्य पद के लिए संयुक्त विपक्ष और भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को हराकर विजयी रहे थे। सिसौली में हुई बैठक में रालोद के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राजपाल बालियान, बहावडी के थांबेदार बाबा श्याम सिंह, बहावडी, नीटू दुलेहरा, रेशपाल, मा. ओमपाल व संजीव पाल आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...