गुरुवार, 17 जून 2021

जानिए उत्तर प्रदेश में यह व्यक्ति होगा 2022 के चुनाव में बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा


 लखनऊ l प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में अटकलों और बैठकों का दौर पहले ही शुरू हो चुका है। मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर सीएम चेहरा को लेकर तमाम चर्चाएं चल रही हैं। यूपी चुनाव में सीएम चेहरे को लेकर हुए एक सवाल पर राजनाथ सिंह ने दो टूक जवाब दिया है। 

एक चैनल से बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में सीएम योगी ने बेहद शानदार काम किया है। कोविड संक्रमित होने के बाद भी सक्रिय थे। आइसोलेशन में रहने के दौरान भी लगातार काम करते रहे। अगले चुनाव में सीएम चेहरा पर राजनाथ ने कहा कि सीएम वह हैं तो दूसरा कौन होगा। उनके परिश्रम और नीयत पर सवाल नहीं किया जा सकता। 

भाजपा के खिलाफ विपक्ष के अभियान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष तो हमेशा से यही करता रहा है। 2014 में कहता था कि मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उनके बनने के बाद कहने लगा कि एक बार बन गए अब कभी नहीं बनेंगे। लेकिन जनता ने फिर 2019 में प्रधानमंत्री बना दिया। 


बंगाल चुनावों के बाद विपक्ष को बोलने का मौका मिलने के सवाल पर राजनाथ ने कहा कि वहां हमारी उपलब्धि बड़ी है। हमारे केवल तीन विधायक थे, अब 77 हो गए हैं। हमारा वोट भी बढ़ा है और हम पहले से काफी ज्यादा क्षेत्रों में आ गए हैं।  


कोरोना की चुनौती बड़ी थी, सरकार ने शानदार काम किया 

कोविड के दौरान रक्षामंत्रालय की संस्था डीआरडीओ के अस्पतालों पर राजनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तेजी से काम किया और उसी का परिणाम रहा कि कोरोना तेजी से नियंत्रित हुआ। चुनौती बहुत बड़ी थी लेकिन सरकार ने बेहद समझबूझ और मैनेजमेंट के साथ सबकुछ नियंत्रित किया। अगर भारत की जनसंख्या की तुलना दूसरे देशों से करें तो हमारे यहां मरने वालों की संख्या कम है। जिस तेजी से हमारे यहां मामले घटे हैं, कहीं नहीं घटे। तीसरी लहर के लिए भी हम तैयार हैं

राजनाथ ने कहा कि हर देश अपनी सीमाओं की रक्षा करते हैं। हम भी अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। गलवान घटना के एक साल पूरे होने पर किये गए सवाल पर राजनाथ ने कहा कि भारत की सीमा को सुरक्षित रखने को देश प्रतिबद्ध है। हमारी तरफ से किसी भी सूरत में कोई अग्रेसन नहीं होगा, लेकिन सीमाओं की रक्षा हमारा दायित्व है। सेना के शौर्य और पराक्रम पर सभी को भरोसा है। 

चीन से संबंध बेहतर होने के सवाल पर राजनाथ ने कहा कि किसी बात को नकारा नहीं जा सकता। भविष्य में क्या होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं। चीन के आक्रामक रुख पर राजनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व हम लोगों को मिला है इसलिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...