मुज़फ्फरनगर । प्रशासन और पुलिस से वार्ता के बाद तितावी थाने के सामने पानीपत खटीमा मार्ग पर लगा जाम खोल दिया गया।
प्रशासन व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व विपक्ष के बीच वार्ता के बाद तितावी थाने के सामने तीन दिन से चल रहा जाम खोल दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने जनहित में जाम खोलने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि तितावी थाने के सामने 11 लोगों का धरना रहेगा जारी। चौधरी नरेश टिकैत ने 23 जून को तितावी थाने के सामने कॉलेज में महापंचायत का एलान किया है। एक बीडीसी मेंबर के अपहरण का आरोप लगाते हुए भाकियू, रालोद, सपा व कांग्रेस ने जाम शुरू किया था। उक्त मेंबर ने अपने अपहरण के आरोपों को गलत बताया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें