गुरुवार, 17 जून 2021

देर से ही सही पर याद तो आयी, रामपुरी में नाला विवाद निपटारा होने के बाद सपा नेता पहुंचे मनीष चौधरी से मिलने

 


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में कई दिनों से उलझ रहे नाला निर्माण के मामले का निपटारा हो जाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से मिलकर सपा नेताओं ने बधाई दी है। आज प्रातः वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप के नेतृत्व में सपा के दर्जनों नेता समाजसेवी मनीष चौधरी के आवास पर पहुंचे और नाला निर्माण के विवाद का शांति से निपटारा कराने पर बधाई दी और इसी तरह संघर्ष करते रहने का आह्वान किया। समाजसेवी मनीष चौधरी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की आपसी सूझबूझ और समझौते के कारण इस मामले को सुलझा लिया गया है और इसका कार्य निर्माणाधीन है, जिसका शुभारंभ बीते दिवस समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया। इस कार्य के शुभारंभ होने पर आज सुबह समाजवादी पार्टी के जिले के कद्दवार नेता गौरव स्वरूप ने मनीष चौधरी के आवास पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप, सभासद विकल्प जैन, दीपक गोयल, सभासद राहुल पंवार, अशोक सरीन, नरेश गुर्जर, धर्मसिंह सैनी, अनिल लोहिया, अनिल जैन आदि ने समाजसेवी मनीष चौधरी के आवास पर कहा कि नाला प्रकरण में समाजवादी टीम आपके साथ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...