गुरुवार, 20 मई 2021

मुजफ्फरनगर में फायरिंग बाज कोविड अस्पताल में फिर अवैध वसूली, मरीज के परिजनों को बंधक बनाया

 मुजफ्फरनगर l जिला प्रशासन और सीएमओ की बार बार चेतावनी के बावजूद डॉ एम एल गर्ग व देवेन्द्र सैनी द्वारा संचालित कोविड एल-2 अस्पताल पर कोई असर पड़ता दिखायी नहीं दे रहा है। गुरुवार को फिर से देवेन्द्र सैनी अस्पताल का एक नया मामला सामने आया। मरीज के तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल के डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और मरीज को ले जाने से पहले मोटी रकम की मांग की। मरीज के परिजनों को बंधक बनाने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मरीज को अन्य अस्पताल में भेजा गया। हाल ही में तीमारदार पर फायरिंग की घटना में कोई कार्रवाई ना होने का नतीजा आज फिर दिखा


बताया गया है कि गांधी नगर निवासी योगेश कुमार शर्मा सहकारी समिति में सचिव के पद पर कार्यरत है। उनका भतीजा रविकांत शर्मा भी सहकारी समिति में एकाउंटेंट है। कोरोना संक्रमित होने पर उन्होंने अपने भतीजे को 5 मई को आर्यपुरी मोड स्थित देवेन्द्र सैनी कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया था। योगेश शर्मा का आरोप है कि भतीजे को एडमिट कराते समय ही अस्पताल प्रबंधन ने नियमों के विरुद्व उससे दो लाख रुपये एडवांस जमा करा लिए। 15 दिन से उसके भतीजे से उसे न तो मिलने दिया गया और न ही उसकी तबीयत के बारे में बताया गया। आरोप है कि गुरुवार को अस्पताल से डाक्टर का फोन आया कि उनके मरीज की हालत काफी खराब है। उसे अन्य अस्तपाल में रैफर कराया जाएगा। आरोप है कि वह अस्पताल में अपने भतीजे को लेने पहुंचा तो डाक्टर ने मरीज को ले जाने से पहले उसके हाथ में 4.42 लाख रुपये का बिल थमा दिया। दो लाख रुपए एडवांस काटने के बाद उससे 2.42 लाख रुपये की मांग की गयी। पैसे जमा होने के बाद ही मरीज को उनके साथ भेजने के लिए कहा गया। आरोप है कि उसने इतने पैसे देने से इंकार किया तो उसे अस्पताल में बंधक बनाकर बैठा लिया गया। सचिव ने इस संबंध में अपने अधिकारियों को अवगत कराया। उसके बाद इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व शहर कोतवाल योगेश शर्मा को जानकारी दी गयी। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चर्चित अस्पताल के डाक्टरों ने बकाया पैसा छोडते हुए मरीज को अन्य अस्पताल में जाने दिया। एक दिन पूर्व ही सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी चारों निजी कोविड अस्पतालों के प्रबंधन की बैठक लेकर अधिक धन नही वसूलने की चेतावनी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...