गुरुवार, 20 मई 2021

जिलाधिकारी और एसएसपी के ताबड़तोड़ निरीक्षण से थर्राया जिला

 मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने खराब मौसम में सुबह के समय कुछ सुधार होने पर जिले में ताबड़तोड़ दौरे किए। इस दौरान वह जिला महिला अस्पतॉल, जिला कारागार, खतौली तहसील, गांव बडसू व राजपुर छाजपुर में गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंची और किसानों से खरीद में आ रही समस्याओं को लेकर संवाद किया। इसके बाद भभीसा में सहकारी समिति के उर्वरक गोदाम का निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कोरोना काल में कोविड नियंत्रण को लेकर किए जाने वाले कार्यो के अलावा भी अपनी अन्य जिम्मेदारियों एवं कर्तत्यों के निर्वहन किया है। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होने सबसे पहले जिला महिला चिकित्सालय जाकर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु प्रत्येक तल का निरीक्षण किया। साथ ही यहां पर बैड की उपलब्धता सुनिश्चत करने के निर्देश सीएमओं को दिये। उन्होने कहा कि एक डेडीकेटिड फ्लोर/वार्ड गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नवजात शिशुओं के लिए आरक्षित किया जाएं। जिसमें 24 घण्टे ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चत हो। उन्होने कहा कि हमें प्रत्येक स्थिति से निपटने के संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चत करनी होगी। इसके बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार जाकर उच्चतम न्यायालय एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला कारागार में निरुद्व ऐसे बन्दी जो 65 वर्ष से ऊपर या गम्भीर बीमारी से ग्रस्त है अस्वस्थ है, उनको 02 माह तक की पैरोल पर रिहा कराने हेतु कारागार अधीक्षक के साथ बैठक की। यहां से डीएम ने खतौली तहसील परिसर पहुंचकर वहां बनाये जा रहे ग्राम न्यायालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होने अग्नि शमन अधिकारी को निर्देश दिये कि भवन तक जाने वाले रास्ते पर अग्निशमन गाडी के साथ एक अभ्यास करें। यदि आवाजाही में रूकावट आएं तो रास्ते के संबंध में अपनी रिपोर्ट दे। जिससे भविष्य में किसी अन्होनी के दृष्टिगत तत्काल दमकल की सहायता दी जा सके। डीएम ने इसके बाद ग्राम बडसू एवं तहसील बुढाना के ग्राम राजपुर छाजपुर में गेंहू क्रय का औचक पहुंचकर किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने वहां गेहू लेकर आये किसानों से भी संवाद किया। किसानों को समय से खाद व उर्वरक उपलबध कराने के उददेश्य से डीएम ने सहकारी समिति भभीसा के उर्वरक गोदाम का निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता एवं स्टॉक रजिस्टर को चैक किया। उन्होने एआर कॉपारेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये किसानों को खाद/उर्वरक को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। उनहोने कहा कि समय से सभी किसानो को उर्वरक मिलना चाहिए। एआर कॉपरेटिव ने बताया कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। शीघ्र ही जनपद में और भी खाद व उर्वरक की रैक उपलब्ध होगी। इस अवसर पर सम्बन्धित एसडीएम एवं सम्बनिधत अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...