बुधवार, 26 मई 2021

व्यापार संगठन द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्त किये जाने के निर्देश,निकायों को दिए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किया आभार प्रकट


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा शहरी क्षेत्र के दुकानदारों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश भर के निकायों को निर्देश दिया गया कि,निकायों से ट्रेड लाइसेंस देने की व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी जाए इसके साथ ही लाइसेंस शुल्क ऑनलाइन किया जाए एवं इसमें यह भी बताया जाए कि निकाय कौन कौन से ट्रेड के लाइसेंस दे सकते हैं और इसके लिए कितना शुल्क रखा गया है, इस योजना से व्यापारियों का किसी तरह से उत्पीड़न नहीं होगा एवं जो पहले निकायों में ट्रेड लाइसेंस देने के नाम पर लंबा खेल होता है लाइसेंस देने के कामों में लगे अधिकारी आवेदन कर्ता को तरह-तरह से परेशान करते हैं,अनावश्यक आपत्तिया लगाकर दुकानदारों का उत्पीड़न किया जाता है, इतना ही नहीं लाइसेंस खत्म होने के बाद भी उसका नवीनीकरण नहीं कराया जाता,यह व्यवस्था लागू होने से इन सभी पर रोक लगेगी एवं शहरी क्षेत्र के दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिलेगी, इसके लिए पूर्ण संगठन के साथ ही नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,प्रवीन जैन,द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...