बुधवार, 26 मई 2021

शहर कोतवाली क्षेत्र में धूं-धूं कर जली कार, ड्राईवर जिंदा जला

 


मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र में राज्य हाईवे पर गांव मलीरा के निकट एक कार एलटी लाइन के खम्भे से टकरा गयी। कार में अचानक लगी आग से ड्राइवर जिंदा जल गया। रात्रि में मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की गाड़ी को बुलाकर आग बुझायी। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मूल रूप से पौड़ी निवासी शीशपाल हाल में अपने परिवार के साथ दिल्ली के संगम विहार में रह रहा था। वह एक प्राइवेट कम्पनी में अपनी गाड़ी को चलाता था। मंगलवार को वह प्राइवेट कम्पनी के सामान लेकर देहरादून गया था। रात्रि में वह अपनी होंडा एमेज गाड़ी को लेकर वापस दिल्ली जा रहा था। रात्रि लगभग 12 रोहाना क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर उसकी कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड़े एलटी लाइन के खम्भे से टकरा गयी। कार की गति तेज होने के कारण खम्भे से उठी चिंगारी से कार में आग लग गयी। इससे पहले की कार को चला रहा ड्राइवर उससे बाहर निकल पाता। गाड़ी के सभी दरवाजे लॉक हो गए। ड्राइवर कार में जिंदा जल गया। सूचना पर रोहाना चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस आग नहीं बुझा पायी। मौके पर दमकल विभाग की गाडी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक कार में सवार ड्राइवर की जलकर मौत हो गयी। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...