बुधवार, 26 मई 2021

सफाई कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं : संजय मित्तल

 


 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने लखनऊ में सफाई कर्मियों के ऊपर हुआ लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा कि देश के अंदर चाहे डॉक्टर हो चाहे पुलिस हो या सफाई कर्मचारी हो यह सभी करो ना योद्धा की भूमिका अपनी जान पर खेलकर निभा रहे हैं अपनी भूमिका निभाते हुए अगर किसी सफाई कर्मचारी के परिवार का कोई व्यक्ति काल के ग्रास में चला गया तो उसके लिए नौकरी मांगना कोई गलत नहीं है और ऐसे में उसके ऊपर लाठी चार्ज करना अत्यंत निंदनीय है सरकार को अपने संज्ञान में लेकर यह देखना चाहिए कि किसके कहने पर लाठीचार्ज हुआ उसको तुरंत बर्खास्त किया जाए आज जहां एक और इस भयंकर कोरोना महामारी के चलते लोग अपने परिजनों के शव को भी कांधा देने से कतरा रहे हैं वहां करोना योद्धाओं के ऊपर प्रहार इसकी जितनी निंदा की जाए कम है मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि जिन सफाई कर्मचारियों पर यह बर्बरता की गई है उनकी जो भी मांगे हो उसको तुरंत पूर्ण किया जाए

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...