रविवार, 18 अप्रैल 2021

गांव-गांव फ्लैग मार्च, दबंगों को सख्त चेतावनी


मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपदीय पुलिस, अर्धसैनिक पुलिस बल द्वारा संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान दंबंगों को सख्त चेतावनी देने के साथ  जनपदवासियों को शांतिपूर्ण चुनाव में प्रतिभाग करने, आचार सहिंता के नियमों व कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।

दूसरी ओर कोविड-19 से बचाव हेतु जनपद में सेनेटजेशन अभियान चलाया गया। लगातार पोलिंग स्टेशनों समेत विभिन्न स्थानों को सेनेटाईज किया गया। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग द्वारा नगर के मुख्य स्थानों शिव चैक, अस्पताल तिराहा, मीनाक्षी चैक, पुलिस लाइन, सदर बाजार आदि इलाकों के साथ तहसील बुढाना व जानसठ के स्कूलों, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों, बाजारों, नगर पंचायत कार्यालय एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी भवन को सेनेटराइज किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य नगर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...