रविवार, 18 अप्रैल 2021

मतदान के लिए प्रशासन की सख्त तैयारियों के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना


मुजफ्फरनगर । दूसरे चरण के मतदान में कल जिले में त्रिस्तरीय चुनाव में उतरे 13,215 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो गई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल शुक्रताल, ब्लॉक मोरना का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहों पर पंचायत चुनाव चर्चा का विषय है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों ने प्रचार कार्य बंद होने के बाद अपने-अपने ढंग से पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए विकास के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं वहीं  चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने अपने ढंग से मतदाताओं को लुभाने के लिए  चिकन पार्टी , शराब , फल , दूध , उपहार , पैसा , मिठाई बांटकर मतदाताओं को लुभा रहे हैं। जिला प्रशासन  ने भी चुनावी तैयारियों पूर्ण कर ली है।  वहीं इन सब के बीच कोई मायूस है तो वह गांव की सरकार को चुनने वाले लोग हैं। कल सोमवार को जनपद मुज़फ्फरनगर में दूसरे चरण का मतदान है जिला प्रशासन द्धारा मतदान स्थलों के लिए टीमों को रवाना किया जा गया है। 

पंचायत चुनावों  को लेकर उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाये जाने का नारा लेकर चुनावी बिसात बिछा रहे है।  वहीं जनपद मुज़फ्फरनगर के 09 ब्लॉक में होने वाले 2021 के जिला पंचायत चुनाव में 43 वार्डों में 43 जिला पंचायत सदस्य चुने जायेंगे।  वार्ड 43 में 14 वार्डो को महिलाओं   के लिए आरक्षित किया गया है। निर्वाचन कार्यालय मुज़फ्फरनगर के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर के 09 ब्लॉक में होने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में जंहा जिला पंचायत वार्डो की संख्या 43 है वहीं नगर पंचायतो की संख्या 75 , ग्राम पंचायतों की संख्या 498 , ग्राम पंचायतों के वार्डों की संख्या 6726 और क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 1085 है।  जनपद में त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर 1060  मतदान केंद्र बनाये गए हैं,  जिसके अंतर्गत 2976 बनाये गए मतदान स्थल में 17,06,080  लाख महिला पुरुष मतदाता मतदान करेंगे। जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार  जनपद में 26,61,2387 लाख की जनसँख्या गणना की गयी है। 

जनपद मुज़फ्फरनगर में होने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में प्रधान पद के 4,388 हजार प्रत्याशी मैदान में है वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 3,410 हजार , क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 4,673 हजार और जिला पंचायत सदस्य पद पर 744 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है।  जिला प्रशासन  द्धारा त्रिस्तरीय चुनाव शांतिपूर्ण कराये जाने की सभी तैयारीया पूर्ण कर ली गयी है। जनपद मुज़फ्फरनगर में शाहपुर ,बघरा ,पुरकाजी ,खतौली ,बुढ़ाना ,सदर ,चरथावल ,जानसठ , और मोरना  ब्लॉक की 498 ग्राम पंचायतो में 1,060 मतदान केंद्र बनाये गए है , मतदान केन्द्रो पर 2,976 मतदेय स्थल बनाये गए है जिसमे कल 17,06,080 लाख मतदाता  मतदान करेगा।  इसके अलावा जनपद में त्रिस्तरीय चुनाव को संपन्न करने हेतु 24 जोनल मजिस्ट्रेट और 118 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है। सभी मतदान केन्द्रों पर शांति पूर्ण मतदान कराने हेतू पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी भरी मात्रा में मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...