रविवार, 18 अप्रैल 2021

कोविड सेंटर से 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार


देहरादून। एक सनसनीखेज मामले में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय (डीसीएचसी) केे कोविड केयर सेंटर से 20 कारोना पाजिटिव फरार हो गए। घटना के बाद अस्पताल की में पुलिस बल भी सुरक्षा को देखते हुये तैनात किया गया है। 

बताया गया है कि  17 अप्रैल को नरेंद्र नगर के डीसीएचसी में 38 कारोना मरीजों में से 20 मरीज भाग निकले। अस्पताल प्रबंधन को इसका पता नहीं चला। इन मरीजों में उत्तराखंड के 2, राजस्थान के 7, उत्तर प्रदेश के 4, हरियाणा के 3 व उड़ीसा 4 के रहने वाले बताए गए हैं। रात को खाना देने के समय 20 मरीज कम निकले। यह पता चलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। उन्हें ढुंढने का हरिद्वार तक प्रयास किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।  सीएमओ डा सुमन आर्य ने बताया फरार मरीजों की प्राथमिकी के लिए तहरीर नरेंद्रनगर थाने का दे दी गई है। आपदा प्रबंधन तथा महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा बढ़ाते हुये पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  बताया जाता है कि बीती 17 अप्रैल को कोविड से एक महिला की मौत के बाद उसका शव दोहपर लगभग दो बजे परिजनों को सुपुर्द करने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान  भीड़भाड़ के साथ ही अफरातफरी का फायदा उठाकर 20 कोरोना मरीज फरार हो गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...