शनिवार, 24 अप्रैल 2021

पालिकाध्यक्ष व सभासदों की निगरानी में हुआ सेनेटाइजेशन

मुजफ्फरनगर । आज लॉकडाउन के चलते पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा पूरे इंतजामात के साथ युद्ध स्तर पर जोश और उत्साह के साथ नाला सफाई अभियान एवं सैनिटाइजेशन का कार्य ईदगाह पुलिस चौकी से प्रारंभ किया। 

गया। ईदगाह पुलिस चौकी पर शामली बस स्टैंड  की ओर तथा हनुमान चौक की ओर दो जेसीबी मशीन एवं एक रोबोट मशीन लगवाकर पूरी कार्य योजना के साथ नालों की तली झाड़ सफाई अभियान चलाया गया l मौके पर ही एक बड़ा टैंकर तथा दो मिनी ट्रैक्टर्स पर किट लगवा कर तैयार कराए गए दो सैनिटाइजर ट्रॉली अध्यक्ष  द्वारा रूट वाइज नगरीय सड़कों पर सैनिटाइज करने के लिए भेजा गया। एक सैनिटाइजर टैंकर मोहल्ला खालापार वार्ड 49 मोहम्मद सरफराज तथा वार्ड 50 अब्दुल सत्तार सभासदगण के वार्ड मोहल्ला खालापार में भेजा गया तथा फक्करशाह चौक से सैनिटाइजर कार्य  शुरू किया गया l इससे सभासदगण के साथ साथ आम जनमानस के द्वारा कार्य से प्रसन्न होते हुए चेयरमैन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए l अध्यक्ष द्वारा सभासदगण के साथ साथ स्वयं अपने हाथों से भी सैनिटाइजर किया गया l एक सैनिटाइजर टैंकर को नई मंडी क्षेत्र मैं श्री विकास गुप्ता  सभासद वार्ड संख्या 24 एवं श्री विपुल भटनागर सभासद वार्ड संख्या 32 के वार्ड में सैनिटाइजर करने के लिए भेजा गया तथा स्थल पर स्वयं जाकर माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया तथा अपने हाथों से सैनिटाइजर भी किया गया lइसके अलावा एक सैनिटाइजर टैंकर वार्ड 27 श्रीमती सपना मलिक मान्य सभासद के वार्ड में भेजा गया तथा शहर शमशान घाट को भी सैनिटाइज कराया गया lइसके अलावा जीटी रोड पर सहारनपुर बस स्टैंड होते हुए लिंक रोड पर मोहल्ला जनकपुरी में स्थित श्मशान घाट को भी सैनिटाइज कराया गया lमाननीय अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के चलते शहर में कई कैजुअल्टी हुई है जिससे वे बहुत आहत है लेकिन हम पालिका स्तर पर जो मूलभूत सुविधाएं जनता को उपलब्ध करा सकते हैं ,उसमें हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे तथा हमें अपने प्राणों से ज्यादा शहर के जनमानस के प्राणों की चिंता हैl क्योंकि  इस महामारी में  नगर की जनता  नगरपालिका की ओर विश्वास और भरोसा  किए बैठे हुए हैं l हम जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे l निश्चित रूप से हम एक सप्ताह के अंदर अपनी कार्ययोजना के अनुसार पूरे शहर को सेनीटाइज कर देंगे l इसके बाद पुनः पुनरावृति करेंगे तथा अभियान निरंतर जारी रहेगा l माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ श्री मोहित मलिक, मोहम्मद सरफराज, श्री अब्दुल सत्तार  श्री विकास गुप्ता मान्य सभासदगण के अतिरिक्त डॉक्टर संजीव कुमार एवं डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारीगण, श्री राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, श्री उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षक, श्री राजीव वर्मा ,श्री मेनपाल सिंह श्री मनोज पाल,श्री विकास शर्मा लिपिकगण ,आईटी ऑफिसर श्री प्रियेश कुमार, श्री सुनील कुमार कर्णवाल श्री अवनीश कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं संबंधित स्टाफ तथा क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...