रविवार, 25 अप्रैल 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 04:12 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त 26 अप्रैल रात्रि 01:55 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - व्याघात सुबह 08:15 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:25 से शाम 07:01 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:13* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:00* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अनंग त्रयोदशी*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🙏🏻 *यदि घर में देवी-देवताओं के चित्र लगे हों तो घर में कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। अगर घर में वास्तु के नियमानुसार सही दिशा में सही तरह से हनुमानजी की तस्वीर लगाई जाए तो कई लाभ हो सकते हैं।*

1⃣ *हनुमानजी बाल ब्रहमचारी है इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में लगाई गई हनुमानजी की तस्वीर शुभ फल नहीं देती।*

2⃣ *भगवान हनुमानजी की तस्वीर घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था।*

3⃣ *घर मे पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा होता है। इससे घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं।*

4⃣ *उत्तर दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली प्रत्येक नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।*

5⃣ *जिस रुप में हनुमानजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो. ऐसी तस्वीर घर में लगाने से किसी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती।*

6⃣ *हनुमानजी की तस्वीर पर सिंदूर जरुर लगाना चाहिए। ऐसा न कर पाने पर सिंदूर का केवल तिलक भी किया जा सकता है। इससे सभी मनोकामनाएं जरुर पूरी होती हैं ।* 

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमान जयंती* 🌷

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। हनुमानजी के इन 12 नामों का जो रात में सोने से पहले व सुबह उठने पर अथवा यात्रा प्रारंभ करने से पहले पाठ करता है, उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और उसे अपने जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वह अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करता है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-*

🌷 *स्तुति*

*हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।*

*रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।*

*उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।*

*लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।*

*एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।*

*स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।*

*तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।*

*राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।*

🙏🏻 *इन 12 नामो से होती है हनुमानजी की स्तुति, जानिए इनकी महिमा*

🙏🏻 *हनुमान*

  *हनुमानजी का यह नाम इसलिए पड़ा क्योकि एक बार क्रोधित होकर देवराज इंद्र ने इनके ऊपर अपने वज्र का प्रहार किया था यह वज्र सीधे इनकी ठोड़ी (हनु) पर लगा। हनु पर वज्र का प्रहार होने के कारण ही इनका नाम हनुमान पड़ा ।*

🙏🏻 *लक्ष्मणप्राणदाता*

 *जब रावण के पुत्र इंद्रजीत ने शक्ति का उपयोग कर लक्ष्मण को बेहोश कर दिया था, तब हनुमानजी संजीवनी बूटी लेकर आए थे। उसी बूटी के प्रभाव से लक्ष्मण को होश आया था।इस लिए हनुमानजी को लक्ष्मणप्राणदाता भी कहा जाता है ।*

🙏🏻 *दशग्रीवदर्पहा*

 *दशग्रीव यानी रावण और दर्पहा यानी धमंड तोड़ने वाला । हनुमानजी ने लंका जाकर सीता माता का पता लगाया, रावण के पुत्र अक्षयकुमार का वध किया साथ ही लंका में आग भी लगा दी ।इस प्रकार हनुमानजी ने कई बार रावण का धमंड तोड़ा था । इसलिए इनका एक नाम ये भी प्रसिद्ध है ।*

🙏🏻 *रामेष्ट*

 *हनुमान भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं । धर्म ग्रंथों में अनेक स्थानों पर वर्णन मिलता है कि श्रीराम ने हनुमान को अपना प्रिय माना है । भगवान श्रीराम को प्रिय होने के कारण ही इनका एक नाम रामेष्ट भी है ।*

🙏🏻 *फाल्गुनसुख*

 *महाभारत के अनुसार, पांडु पुत्र अर्जुन का एक नाम फाल्गुन भी है । युद्ध के समय हनुमानजी अर्जुन के रथ की ध्वजा पर विराजित थे । इस प्रकार उन्होंने अर्जुन की सहायता की । सहायता करने के कारण ही उन्हें अर्जुन का मित्र कहा गया है । फाल्गुन सुख का अर्थ है अर्जुन का मित्र ।*

🙏🏻 *पिंगाक्ष*

  *पिंगाक्ष का अर्थ है भूरी आंखों वाला ।अनेक धर्म ग्रंथों में हनुमानजी का वर्णन किया गया है । उसमें हनुमानजी को भूरी आंखों वाला बताया है । इसलिए इनका एक नाम पिंगाक्ष भी है ।*

🙏🏻 *अमितविक्रम*

  *विक्रम का अर्थ है पराक्रमी और अमित का अर्थ है बहुत अधिक । हनुमानजी ने अपने पराक्रम के बल पर ऐसे बहुत से कार्य किए, जिन्हें करना देवताओं के लिए भी कठिन था । इसलिए इन्हें अमितविक्रम भी कहा जाता हैं ।*

🙏🏻 *उदधिक्रमण*

  *उदधिक्रमण का अर्थ है समुद्र का अतिक्रमण करने वाले यानी लांधने वाला । सीता माता की खोज करते समय हनुमानजी ने समुद्र को लांधा था। इसलिए इनका एक नाम ये भी है ।*

🙏🏻 *अंजनीसुत*

 *माता अंजनी के पुत्र होने के कारण ही हनुमानजी का एक नाम अंजनीसुत भी प्रसिद्ध है ।*

🙏🏻 *वायुपुत्र*

 *हनुमानजी का एक नाम वायुपुत्र भी है । पवनदेव के पुत्र होने के कारण ही इन्हें वायुपुत्र भी कहा जाता है ।*

🙏🏻 *महाबल* 

  *हनुमानजी के बल की कोई सीमा नहीं हैं । इसलिए इनका एक नाम महाबल भी है ।*

🙏🏻 *सीताशोकविनाशन*

  *माता सीता के शोक का निवारण करने के कारण हनुमानजी का ये नाम पड़ा ।*


      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺💐🌸🍁🙏🏻पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज आप भौतिक सुख-सुविधाओं पर खर्चा करेंगे और साथ ही आपके कार्य में भी और वृद्धि होगी। आज परिवार के लोग आपकी मदद के लिए आगे आएंगे और व्यापार में विकास के लिए अच्छे योग बनते दिख रहे हैं। शाम के समय आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज व्यापार में यदि कोई खास डील चल रही थी, तो वह फाइनल हो सकते हैं, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी और आप परिवार में कोई पार्टी का जश्न भी कर सकते हैं, जिसमें परिवार के छोटे बच्चे कुछ नजर आएंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप कहीं तीर्थ स्थान की यात्रा पर जाने का भी मन बना सकते हैं, जिससे आपके मन को सुकून और शांति मिलेगी और आप प्रसन्न रहेंगे। आज किसी मामले से जुड़े कानूनी विवाद में सफलता प्राप्त होने के योग बनते दिख रहे हैं। आज के दिन स्थान परिवर्तन की योजना सफल हो सकती है। परिवार में मंगलमय वातावरण रहने से मन में खुशहाली रहेगी। संतान की ओर से आज कुछ तनाव हो सकता है। यदि कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। उसमें भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए कुछ उन्नति भरा रह सकता है। आज आप वही कार्य करने की सोचे, जिसके पूरे होने की उम्मीद हो। रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को आज सफलता प्राप्त होगी और भाग्य का साथ मिलने से वह अपने अधूरे कार्य को भी पूरा करते नजर आएंगे। व्यापार कर रहे लोगों के दिमाग में नई नई योजनाएं आएंगी। नौकरी कर रहे जातकों के कार्यालय में आज उनके काम की तारीफ होगी, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक बिजनेस के लिए जीवनसाथी के सलाह कारगर रहेगी। माताजी से आज कुछ वाद विवाद हो सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए बहुत ही बेहतरीन परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने व्यापार के जिस काम को लग्न से करेंगे, उसमें आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी। आज रात्रि के समय आप किसी शादी विवाह मे भी जा सकते हैं। आज आप मित्रों के साथ खुल कर मजे करेंगे, जिससे आपका तनाव कम होगा और मन में हल्का महसूस होगा। आज आप अधूरे कार्यों को निपटा कर कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में भी भाग लेंगे। संतान की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में की गई मेहनत का उत्तम परिणाम प्राप्त होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ व व्यस्तता भरा रहने वाला है, लेकिन आज आप धर्म व अध्यात्म के मामलों और पढ़ाई लिखाई के लिए थोड़ा समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों से किसी बात के लिए सलाह मशवरा कर सकते हैं। आज कार्य क्षेत्र में आपके कुछ अधिकारी आपके कार्य में बांधा बन सकते हैं, इसलिए आपको पूरा ध्यान देकर कार्य करना होगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज उत्तम लाभ हो सकता है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वह प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपनी आपसी बातचीत व व्यवहार में संयम और सावधानी से काम लेने की जरूरत होगी, तभी आपके कार्य बनते नजर आ रहे हैं। परिवार में आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपकी सलाह की आवश्यकता होगी। अपने आसपास में लोगों से टकराव की नौबत आ सकती है, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रख रहे। आज आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं। यदि आज आप विश्वास के साथ कोई कार्य करेंगे, तो उसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी। यदि आप किसी संपत्ति में निवेश करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए भी समय उत्तम रहेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए नए-नए लाभ के अवसर लेकर आएगा। आज आपको दिन भर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। यदि आपकी कोई डील अटकी हुई थी, तो वह भी आज फाइनल हो सकती है और नए प्रोजेक्टों पर भी काम शुरू हो सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामले में परिवार और आसपास के लोग आपको परेशानी पैदा कर सकते हैं, आज आपको कुछ मामले में कोई बडा फैसला लेना पडे, तो जीवनसाथी से सलाह अवश्य ले। यदि कुछ कार्य लंबे समय से अटके हुए थे,तो आज वह पूरे हो सकते हैं और आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है।

वृश्चिक 

आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे और नौकरी पेशा लोगों को आज अच्छा इंक्रीमेंट मिलने की भरपूर उम्मीद है । व्यापार में नवीनता ला सके तो आगे चलकर आपको इसका लाभ होगा। आज आपको पेट दर्द व अपच से लोग परेशान कर सकते हैं, इसलिए खान-पान पर ध्यान रखने की जरूरत है, तो आप बीमार पड़ सकते हैं। परिवार में सुख शांति व स्थिरता का आनंद उठाएंगे और भाई बहनों के साथ मौज मस्ती करेंगे, इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।

धनु

आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतीपूर्ण रह सकता है। आज आपको सावधानी और सतर्कता रखने की आवश्यकता है। बिजनेस में यदि थोड़ा जोखिम उठायेगे, तो आपको भरपूर लाभ होगा। आज किसी अपने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी दूसरी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। संतान के शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है। ससुराल पक्ष से धन लाभ हो सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता स्थापित होगी। साझेदारी में किए गये कार्यी मे आज आपको सफलता मिलेगी। यदि पार्ट टाइ कार्य करने का मन बना रहे हैं,तो उसके लिए आप समय निकाल सकते हैं। रोजमर्रा के कार्यों के लिए आज कुछ खरीदारी कर सकते हैं। आज आपको संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। कोई बड़ा फैसला लेना पड़े, तो सब की रजामंदी से ले। कई प्रकार के काम एक साथ साथ हाथ मे आने से व्यापकता बढ सकती हैं। व्यापार में आज आप का लाभ काफी बढ़ सकता है। 

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। व्यापार के मामले में दिन उत्तम रहेगा। रिश्तेदारी में कोई व्यापार करने का मन बनाया है,तो उसके लिए दिन उत्तम है। आज आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना है और उनको बाहर का खाने पीने से परहेज रखना होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने कार्य को ध्यान देकर करना होगा क्योंकि जल्दबाजी के कार्यों में कोई भूल हो सकती है, इसलिए हर कार्य सोच समझकर करें, इसका भरपूर फायदा उठाएं विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाई व बहन के विवाह में आ रही बांधा आज दूर होगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। व्यापार में जोखिम उठा सकते हैं, जिसमें भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, परेशानी उत्पन्न होती, तो धैर्य और अपने मृदु व्यवहार से उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे। यदि स्वास्थ्य को कोई रोग परेशान कर रहा था, वह आज अधिक पीड़ा दे सकता है। यदि किसी व्यक्ति की सहायता करेंगे। आज आपको उत्तम लाभ होगा। यदि आपके जीवनसाथी से कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी और जीवनसाथी आपको से कहीं घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...