शनिवार, 24 अप्रैल 2021

कोरोना का कोहराम, 630 पाजिटिव, 2 की मौत


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना का कोहराम कम नहीं हो रहा है। आज फिर 630 कोरोना के मामले मिले हैं । मुजफ्फरनगर में आज फिर 630 पॉजिटिव केस पाए गए । कोरोना से आज 2 मौत भी हुई है, जनपद में कोरोना से अब तक 152 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 
जनपद में आज 194 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 4355 हो गई है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में द्वारकापुरी से एक, खातखान से एक, सिविल लाइन से 26, गंगारामपुरा से एक, जाट कॉलोनी से 13, मल्हूपुरा से तीन, खालापार से दो, ब्रह्मपुरी से तीन, सरकुलर रोड़ से 15, शिक्षक कॉलोनी से एक, चरण सिंह कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, नई मंड़ी से 29, गांधी कॉलोनी से 17, प्रेमपुरी से 16, त्यागी कॉलोनी से एक, जानकीदास के एक, आर्यपुरी से 11, भरतिया कॉलोनी से दो, वैष्णोदेवी से एक, शाकुंतलम से एक,  कृष्णापुरी से 14, गुरद्वारा रोड़ से दो, रामलीला टील्ला से दो, आनंदपुरी से छः, साकेत से सात, पटेल नगर से सात, अवध विहार से दो, रामपुरी से 15, रहमत नगर से एक, इंदिरा कॉलोनी से 11, वसुंधरा से दो, सैंटर से एक, एटूजेड़ कॉलोनी से दो, आबकारी रोड़ से एक, अग्रसेन विहार से पांच, आनंदविहार से दो, आर्यपुरी से एक, आवास विकास से दो, बच्चन सिंह कॉलोनी से 12, बसंत विहार से एक, बकरा मार्किट से एक, बितवाड़ा से एक, मुजफ्फरनगर सिटी से 13, चहारपुर से दो, एकता विहार से आठ, गंगाविहार से नौ, गऊ शाला से सात, हुसैनपुर से तीन, हनुमानचौक से एक, कच्ची सड़क से एक, कंबल वाला बाग से एक, कमरुद्दीन से एक, केनल कॉलोनी से एक, केवलपुरी से एक, खालापार से दो, कोतवाली से एक, कृष्णापुरी लद्दावाला से 13, लालबाग से तीन, लक्ष्मण विहार से एक, मदीना चौक से एक, महावीर चौक से तीन, मंड़ी से एक, शाकुंतलम से एक, मिमलाना से एक, मोती महल से एक, मुस्तफाबाद से तीन, मुनीम कॉलोनी से एक, विशाल स्कूल से एक, पटेल नगर से सात, प्रेमपुरी से पांच, आबकारी से 10, सदर से 10, सरवट से सात, शाहबुद्दीनपुर रोड़ से तीन, अलमासपुर से सात, आदर्श कॉलोनी से पांच, सुल्तानगंज से एक, अंबेडकर नगर से एक, अमित विहार से एक, बेहड़ी से एक, मलीरा से तीन, बाहमनहेड़ी से एक, मुकंदपुर से एक, नसीरपुर से एक, नवाबगंज से एक, पचैड़ा रोड़ से तीन, रैदासपुरी से एक, मुजफ्फरनगर से तीन, सैदपुर से दो, सलेमपुर से दो, संबलहैड़ा से दो, खुसौपुर से दो, मलीरा कूकड़ा से दो, तेजपुर से दो, गांधी नगर से दो, कुदनपुरा से एक, कछौली से एक, रुनकपुर से एक, आदर्श कॉलोनी से छः, खतीकन से एक, बघरा से 28, बुढ़ाना से 19, चरथावल से 14, जानसठ से 11, खतौली से 78, मोरना से एक, पुरकाजी से 22, शाहपुर से 27 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...