शनिवार, 24 अप्रैल 2021

सडकों पर सन्नाटा, सेनेटाइजेशन में जुटे कोरोना योद्धा


मुजफ्फरनगर । जिले में शुक्रवार शाम 8:00 बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक  का लॉकडाउन के कारण आज सड़कों पर सन्नाटा रहा। दूसरी ओर सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। 

जनपद मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन सफल होता दिखाई दे रहा है। सड़कों पर हर तरीके से सन्नाटा पसरा रहा सभी दुकानें पूरी तरीके से बंद रही। जिस तरह जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश अनुसार जरूरत की चीजें की दुकान खोली गई है उसी प्रकार कुछ जरूरत की दुकानें खुली। अन्यथा सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद है जिस तरह जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन पर जगह जगह चेकिंग अभियान एवं निरीक्षण साथ ही सैनिटाइजर अभियान भी चलाया गया। इसी के चलते जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रशासन भारी फोर्स के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लगा हुआ है। जनपद में बॉर्डर टू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर आगमन को बंद कर दिया गया है। वही जनपद के मुख्य चौराहों पर लगातार चेकिंग अभियान भी जारी कर रखा है। साथ ही पुलिस प्रशासन माइक से अनाउंस कर लोगों को चेतावनी भी थे कि यह लोक डाउन प्रदेश भर में है कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर प्रदेश सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शुक्रवार शनिवार का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। शासन के दिशा निर्देश अनुसार कुछ जरूरी चीजों को छोड़कर पूर्णतया लोक डाउन रहेगा जिसका पुलिस प्रशासन 100% लागू करा रहा। पुलिस प्रति प्रशासन संपूर्ण रुप से सड़कों पर रहा और बेवजह घूमने वालों को सख्त चेतावनी देकर वापस किया गया। साथ ही जो भी लोग जरूरी काम से जा रहे थे उनको जाने दिया गया। पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र में पेट्रोलियम भी जारी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में कॉविड-19 से बचाव हेतु जनपद में सभी थानों को सैनीटाइज किया गया। मुजफ्फरनगर कप्तान अभिषेक यादव के आदेशानुसार पुलिस विभाग एवं अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा कोविड-19 के बढते कहर को देखते हुए अपने-अपने थाना/चौकी में कार्यालय, बैरक आवास एवं गाडियों को सेनेटराइज़ किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य सभी थानाक्षेत्रों में नियमित एवं निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है। मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव लगातार निरीक्षण एवं जायजा लेते रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पुरकाजी में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों/व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण। इस मौके ओर सीओ सदर हेमन्त कुमार,एसडीएम सदर दीपक कुमार भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...