मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

गांव की राजनीति में फंस गये पूर्व विधायक , रिपोर्ट दर्ज


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू में मतदान के बाद चुनावी रंजिश में घर में घुसकर मारपीट के मामले में पूर्व विधायक फंस गये। आरोप है कि फैसले के लिए पूर्व विधायक अपने घर बुलाया तो हमलावर पक्ष ने फिर से पूर्व विधायक के घर पर हमला बोल दिया। मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 21 नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

गांव सुजडू से जुल्फकार अली व महताब ने प्रधान प्रत्याशी के लिए चुनाव लड़ा है। सोमवार शाम मतदान समाप्त होने के बाद जुल्फकार का बेटा शाहफैसल अपने घर के बाहर खड़ा था। दूसरे पक्ष के अब्दुल रहीम ने उसके साथ चुनाव को लेकर टोका टोकी कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों को बुला लिया और उसके परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वे लोग शिकायत करने थाने पर आ रहे थे। इसी बीच उसके भाई शाहिद राणा के पास बसपा के पूर्व विधायक नूर सलीम राणा का फोन आया। पूर्व विधायक ने उन्हें फैसले के लिए अपने आवास पर बुला लिया। आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग पहले से पूर्व विधायक के आवास पर मौजूद थे। आरोपी पक्ष के लोगों ने आवास का गेट बंद कर पूर्व विधायक की मौजूदगी में सभी के साथ मारपीट की। पीड़ित पक्ष के लोग किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी।

पुलिस ने तहरीर पर पूर्व विधायक नूर सलीम राणा,अब्दुल रहीम, गुलफाम, इजराउल हक, जावेद, अखलाक, शान, दीन मौहम्मद, सलमान, सखावत, महताब, महराज, महताब, सरताज, मुन्ना, दराब, आरिफ, माजिद, रिजवान, शादाब निवासीगण सुजडू व 30 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने घायलों का मैडिकल कराते हुए हमलावर पक्ष से अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व विधायक नूर सलीम राना का कहना है कि उनके घर पर दोनों पक्ष फैसले के लिए आए थे। वह तो अलग बैठे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...