मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

महंगी पड़ी पाकिस्तान की मुहब्बत, सात गये जेल


मुजफ्फरनगर। चंदसीना में बुधवार को गांव में देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सातों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों का ट्रैक्टर और मोबाइल भी सीज कर दिया गया है। 

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करते हुए शनिवार को ओसामा, फारुख, शादाब, कुरबान, इस्माइल, फरदीन और साहेबान को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के गांव चंदसीना में बुधवार को असामाजिक तत्वों ने ट्रैक्टर पर बैठकर गांव का चक्कर लगाते हुए लगातार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

शरारती तत्वों ने इसकी मोबाइल से वीडियो बनाकर ट्विटर पर भी अपलोड की थी, जिससे गांव में तनाव फैल गया था। शुक्रवार को पुलिस चुनाव संबंधी जानकारी के लिए चंदसीना पहुंची। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी। 

इस पर पुलिस ने एसआई ललित कुमार की तहरीर पर गांव निवासी शादाब व फिरोज को नामजद करते हुए 14-15 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपियों की निशानदेही पर नारेबाजी में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया, जिसे कागजात न होने पर सीज कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...