शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

शहर के करीब चुनावी हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी, 6 गिरफ्तार



 मुजफ्फरनगर । पंचायत चुनाव के बीच थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ग्राम रथेडी से मेघाखेडी के पास ईख के खेत से 06 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण चुनाव के दौरान अवैध तमंचे व शस्त्र तैयार करके अलग अलग ग्राम व अन्य जनपदो में सप्लाई करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण सुधीर बालियान उर्फ मकोडा  पुत्र जल सिह निवासी किनौनी थाना शाहपुर  निशांत शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी किनौनी थाना शाहपुर, सुनील उर्फ बच्ची पुत्र राजेश कुमार निवासी बरवाला थाना शाहपुर, जावेद पुत्र शहीद अहमद निवासी  मौहल्ला लद्दा वाला थाना कोतवाली नगर,  सागर बालियान उर्फ भूरा पुत्र सोहनवीर सिह निवासी किनौनी थाना शांहपुर जिला और विशाल राजपूत पुत्र अशोक कुमार निवासी  छज्जू पट्टी रणखंडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर हैं। 

उसके कब्जे से 17 बने अवैध शस्त्र-तमंचे, रिवाल्वर व रायफल (विभिन्न बोर के), 10 अधबने तमंचे, 36 नाल (विभिन्न बोर की), 60 खोखा कारतूस (विभिन्न बोर के), 05 जिन्दा कारतूस, 50 ट्रेगर हैमर, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 16 आरी के पत्ते , 47 बिट छोटी बडी, 06 पेचकस, 36 पैकेट वेल्डिंग रॉड, 03 प्लास, 35  इलैक्ट्रानिक ग्राइन्डर बफर व ब्लेड, 10 फर्मा कागज के व 10 स्कैच पैन, 15 गुल्ले लोहा, 54 रिपिट छोटी बडी, 01 वैल्डिंग मशीन, 02 ड्रिल मशीन, 16 रैती, 02 ग्राईन्डर इलैक्ट्रानिक, नाल साफ करने का पाउडर व अन्य उपकरण बरामद किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...