शनिवार, 6 मार्च 2021

बिजली जूनियर इंजीनियरों ने मांगों लेकर ज्ञापन दिया


मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग जूनियर इंजीनियर संगठन ने अपनी मांगों को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर बीबी गुप्ता संचालन ओपी कुशवाह नें किया।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जीवी पटेल महासचिव इंजीनियर जयप्रकाश के द्वारा एसीपी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सितंबर 2020 को बनी सहमति का कार्यवृत्त जारी करने के बावजूद धरातल पर लागू न किए जाने के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मौन व्रत का संकल्प लेकर शक्ति भवन प्रांगण लखनऊ में विरोध दर्ज कराया गया था। जिसके समर्थन में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त अवर अभियंता प्रोन्नत अभियंता (पारेषण एवं वितरण) नेंं संगठन की जनपद इकाई के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा कर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को संबोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश के शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही 100 दिनों की महत्वपूर्ण योजना और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के घरेलू उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए लाई गई एकमुश्त समाधान योजना का धरातल पर क्रियान्वयन कराने वाले संवर्ग का उत्पीड़न कर अपनी हठधर्मिता को प्रदर्शित कर रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है ।

जनपद मुजफ्फरनगर इकाई नेंं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से अनुरोध किया कि प्रभावी हस्तक्षेप करके सितंबर 2020 की एसीपी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के साथ बनी सहमति पर जारी कार्यवृत्त का क्रियान्वयन तत्काल लागू कराने हेतु ऊर्जा प्रबंधन को निर्देशित करें।

इस दौरान मुख्य रूप से इंजीनियर यूसी शर्मा क्षेत्रीय सचिव बीआर शर्मा इंजीनियर कपिल देव रामदयाल राजेश कुमार आई पी सिंह अजय यादव हृदय नारायण आजाद धीरेंद्र विकास मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...