शनिवार, 6 मार्च 2021

सपा वफादारों पर लगाएगी पंचायत चुनाव में दांव


मुजफ्फरनगर । सपा कार्यालय पर सपा की मासिक मीटिंग के बारे में सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में सम्पन्न हुई मीटिंग में प्रमुख मुद्दा जिला  पंचायत चुनाव रहा।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा हाईकमान के निर्देशानुसार केवल मजबूत वफादार व क्षेत्र में सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं को ही जिला पंचायत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाने को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा जिला पंचायत सदस्य चुनाव में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर काबिज होगी इसके लिए पूरे जिले में मजबूत व क्षेत्र में सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं से आवेदन 14 मार्च तक लिए जाएंगे।  पूर्व मंत्री उमा किरन व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी जातियो से समावेश बनाकर उनको सम्मान देकर मजबूती से चुनाव लड़ाया जाएगा।

पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाक़त अली व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने सपा में मौजूद सक्रिय संघर्षकारी कार्यकर्ताओ को जिला पंचायत चुनाव में प्राथमिकता से चुनाव लड़ाने का सुझाव दिया।

 सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने सभी क्षेत्रों से सपा के सक्रिय कार्यकर्ताओ से प्रत्याशियो के चयन में सुझव लेने की बात पर जोर देते हुए अन्य पार्टियो से सपा में आये लोगो को भी सम्मान देने पर जोर दिया।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व सपा नेता साजिद हसन ने अपने सम्बोधन में पूर्व चुनाव में जीतकर पार्टी निर्देशो के विरुद्ध चुनाव में भूमिका निभाने वाले लोगो से  इस बार पार्टी को सचेत रहने के लिए सुझाव दिया।

 सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चौधरी व पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती एवम जिला महासचिव जिया चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार भाजपा सरकार की निरंकुशता सरकारी विभागों में फैले भ्र्ष्टाचार,बढ़ती महंगाई से जनता में भाजपा के प्रति आक्रोश की स्थिति है इसका लाभ जिला पंचायत चुनाव में सपा प्रत्यशियो को जिला पंचायत चुनाव में मिलने जा रहा है।मीटिंग को पूर्व मंत्री महेश बंसल पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य मुफ़्ती जुल्फकार, सपा के जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख,राजीव बालियांन,मा कुशल पाल त्यागी, अजित सिंह बबलू प्रमुख,ओमपाल सैनी,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शौकत अंसारी, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,पूर्व सपा एमएलसी प्रत्यशी गौरव जैन,असद पाशा,कारी अब्दुल गफ्फार,सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मा हरीश कुमार,महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम,असलम त्यागी,युवा सपा नेता हारून अली, नगर अध्यक्ष खतौली इरशाद जाट,मीरापुर नगर अध्यक्ष ऐश मौहम्मद मेवाती,हाजी गुफरान तेवड़ा,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डा इसरार अल्वी,अरशद मलिक,आशीष त्यागी,शमशाद अहमद,साबिर हसन प्रधान,अमरनाथ पाल,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक आदि ने सम्बोधित किया। मीटिंग में मुख्य रूप से शमीम फात्मा बेबी,बबली मेंनवाल, जिला पंचायत सदस्य दीप्ती पाल,शहजाद मैम्बर,इरशाद चौहान,विकिल गोल्डी अहलावत,तन्नू कुरैशी,दीपक बोबी त्यागी,अर्जुन पहलवान,शफीक थानवी,हसीब राणा,,उमर खान,सरताज मलिक,लियाक़त अंसारी, जगपाल सिंह गुर्जर,फैजान पहलवान,राव मेराजुद्दीन एडवोकेट,शादाब राणा,इकराम प्रधान,राशिद मलिक,मुस्तकीम प्रधान,दर्शन सिंह धनगर,परवेज त्यागी,काजी फराज,सुप्रिया पाल,मा सतबीर त्यागी,सुमित पंवार बारी,नवेद रँगरेज,सलमान त्यागी,दिलशाद भूरा प्रधान,सावन कुमार एडवोकेट,वसीम राणा,हाजी इकबाल,काजी सरफराज,आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...