रविवार, 7 मार्च 2021

हेमा मालिनी के सामने मुजफ्फरनगर के दानिश ने किया धमाल


 मुजफ्फरनगर । इंडियन आइडल में आज हेमा मालिनी के सामने दानिश खान ने ड्रीम गर्ल और आजा तेरी याद आईं गाना गाया. 1976 की चरस फिल्म का ये गाना धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था. इस की शूटिंग भारत से बाहर हुई थी. उन दिनों को याद करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, जब वो और धर्मेंद्र एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उन्होंने कहा जब वो दोनों एक गाने की शूटिंग कर रहे थे तब उस शूटिंग में हेमा मालिनी के पिता उनके साथ आते थे ताकि वो धर्मेंद्र के साथ अकेले में वक्त ना बिता सकें. पिता के सामने हेमा मालिनी भी कुछ कर नहीं पाती थीं. 

उस घटना को याद करते हुए हेमा मालिनी ने बताया, ‘आमतौर पर शूटिंग के लिए मेरी मां या मेरी चाची मेरे साथ आती थीं, लेकिन एक गाने की शूटिंग में मेरे फादर मेरे साथ थे क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं मैं और धरम जी अकेले में वक्त ना बिता रहे हों. उन्हें पता था कि हम दोनों खास दोस्त हैं. मुझे याद है जब हम कार में जाते थे, तो मेरे पिता तुरंत मेरे बाजू वाली सीट पर बैठ जाते थे, लेकिन धरम जी भी कम नहीं थे, वो दूसरे बाजू की सीट पर बैठ जाते थे.’ धर्मजी कहते थे नहीं नहीं मुझे भी आपके साथ ही आना हैं. ये सब मजेदार था लेकिन दिलचस्प भी था.। दानिश के मामा भी आज अलग अंदाज में दिखे और उन्होंने हेमा मालिनी को गुलाब भी भेंट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा दीपावली उत्सव का भव्य आयोजन

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा होटल द मैडलिन में दीपावली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम क...