रविवार, 7 मार्च 2021

जानसठ ब्लॉक के बाबू मनोज वालिया को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, घायल

मुज़फ्फरनगर l


जानसठ ब्लॉक में बाबू के पद पर कार्यरत भोपा निवासी मनोज वालिया मुज़फ्फरनगर से कार्यलय के किसी कार्य को सम्पन्न करके भोपा घर जा रहे थे मख्याली के पास अचानक से सामने से किसी अज्ञात वाहन ने उनको टककर मार दी।भोपा निवासी मोनू गैस वालो ने उनको तत्काल इवान हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहा उनके परिजन भी समय से पहुच गए डॉ द्वारा पैर में फैक्चर बताया गया ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...