रविवार, 7 मार्च 2021

आरक्षण में स्वर्ण समाज के साथ अन्याय का आरोप


 मुजफ्फरनगर । राजपूत समाज ने ग्राम पंचायत आरक्षण में स्वर्ण बहुल गांवों के साथ अन्याय का आरोप लगाया है। 

ग्राम बिरालसी में स्थित एक फार्म हाउस में राजपूत एकता महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व महासम्मेलन के संयोजक राकेश पुंडीर ने कहा कि राजपूत समाज ही एक ऐसा समाज है, जिसने हमेशा देशहित व सर्वसमाज के हित की लड़ाई लड़ी है। कभी भी अपने स्वार्थ की लड़ाई ना लड़कर हमेशा अन्याय के विरुद्ध बिगुल बजाया है।

रविवार को आयोजित महासम्मेलन में राकेश पुंडीर ने कहा कि वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप व पृथ्वी चौहान जैसे वीरों देश व सर्व समाजहित की रक्षा के लिए भूखों रहकर भी दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया था, वही दुश्मनों से लड़ते हुए खजाना खाली होने पर सर्वसमाज के सेठ भामाशाह जैसे महान पुरुषों ने उन्हें सहयोग किया था। उन्होंने कहा कि जब-जब भी राजपूत वीरों ने देश की रक्षा के लिए तलवार उठायी है,तब तब ही सर्वसमाज के लोगों ने राजपूत वीरों का भरपूर सहयोग किया। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज, एकजुट होकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करें और युवाओं को नशाखोरी से बचाकर समाज व देश सेवा के लिए एक प्रेरित कर उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य पर जोर दिया जाये। उन्होंने राजपूत युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं की तलवार जब भी उठे,तो वह अन्याय के विरुद्ध ही उठे। उन्होंने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सवर्ण जाति के 90 प्रतिशत गांव आरक्षित कर दिए गए,जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के तर्ज पर सामान्य वर्ग का भी अलग से आरक्षण किया जाने की मांग की। जिसमें अन्य जातियों का हस्तक्षेप न हो। वही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस पंचायत आरक्षण में संशोधन नही होता,तो सवर्ण समाज चुनाव का बहिष्कार करेगा। महासम्मेलन में किसान स्वाभिमान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश, सन्दर सिंह सोम, नरेश चौहान, उदय सिंह पुंडीर, नरेन्द्र मुखिया, इमलाख प्रधान, बबली राणा, अरविंद कुमार, डा. ब्रह्माननद चौहान, तोप सिंह पुंडीर, भूपसिंह, वीरेन्द्र सिंह, मुकेश राणा, राहुल कुमार, सन्दीप पुंडीर, मांगेराम कश्यप, शाहआलम, लोकेश कुमार,तिरसपाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...