रविवार, 7 मार्च 2021

शहीद राजा रतन चंद की जयंती मनाई


मुजफ्फरनगर । मीरापुर मुज़फ्फ़रनगर  में अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा द्वारा राजवंश समाज के प्रवर्तक अमर शहीद राजा रतन चंद जी की 357 वी जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई सर्वप्रथम सबने महाराजा अग्रसेन जी महाराज और अमर शहीद राजा रतन चंद जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया और हवन किया गया  जिसमे मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी अजय सिंघल जी,पूर्व ए डी जे नीरज संगल,उपभोक्ता फोरम जज सुधीर कुमार गुप्ता , केंद्रीय अध्यक्ष अजीत गुप्ता ,केंद्रीय उपाध्यक्ष अनीता राजवंशी,पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र गोयल रहे।

समारोह का संचालन केंद्रीय महामंत्री पंकज गर्ग द्वारा किया गया। समारोह मै बेस्ट टीचर का अवॉर्ड अंजू गुप्ता,वरिष्ठ युगल का अवॉर्ड जगमोहन गोयल एड, और समाजिक सेवाओं के लिए मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ सपा नेता और समाज सेवी शलभ गुप्ता एड को अतिथियों द्वारा समाज की सेवा करने हेतु  मोमेंटो दे पुरस्कृत किया गया और उन्हें ऐसे ही समाज की सेवा करने के लिए शुभकामनाए दी गई।

शलभ गुप्ता एड ने सभी का धन्यवाद किया और आगे भी ऐसे ही समाज सेवा करते रहने का वायदा किया और देश भक्ति पर एक कविता सबको सुनाई।

कार्यकर्म मै मुख्य रूप से मीरापुर सभा से अशोक कुमार जी,अचल कुमार एड,लोकेश कुमार ,देहरादून से अशोक गुप्ता,मुजफ्फरनगर सभा से राजकुमार गोयल,अमित गुप्ता एड,राजेंद्र गर्ग,योगेश गर्ग,पंकज गुप्ता,सौरभ एड, विजय गर्ग ,गीता संगल जी,वीनू एरन ,अंजू गुप्ता आदि सैकड़ों राजवंश बन्धु मोजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...