बुधवार, 24 मार्च 2021

दिल्ली में साढ़े छह लाख कोरोना पॉजिटिव, बढ़ रहा लॉक डाउन का खतरा


 नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना एक बार फिर से बेकाबू होने से फिर लॉकडाउन का डर सताने लगा है। दिल्ली में करीब साढ़े तीन महीने बाद बुधवार एक बार फिर कोरोना के 1250 से अधिक नए केस मिलने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.51 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.52  फीसदी पर आ गया है। कोरोना संक्रमण से आज 6 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब कंटेनमेंट जोन भी फिर से बढ़कर 1000 के करीब पहुंच गए हैं। 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1254 नए मरीज मिले हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 769 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,51,227 हो गई है। वहीं आज 2560 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोराना वायरस के 1101 नए मामले सामने आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...