बुधवार, 24 मार्च 2021

सरकार बनी बाबुल और नेता बने बाराती


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को मोरना ब्लॉक मुख्यालय पर 10 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें नौ जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज व एक जोड़े का मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया गया। भाजपा नेताओं व ब्लॉक के अधिकारियों ने दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ से पधारे पंडित भोला शास्त्री व कथा व्यास अजय कृष्ण शास्त्री ने नौ हिंदू जोड़ों का विवाह विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया जबकि मौलाना मौहम्मद इनाम ने एक जोड़े का निकाह संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व विशष्टि अतिथि भाजपा प्रदेश नमामि गंगे के सह-संयोजक डॉ. वीरपाल निर्वाल ने दुल्हन को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्यादान के रूप में 35 हजार रुपये का चैक व दस हजार की वैवाहिक सांमग्री बर्तन, पायल, चुटकी व जेवरात आदि दिए। समारोह में पूर्व प्रमुख अनिल राठी, भाजपा जिला मंत्री सुषमा पुंडीर, मीडिया प्रभारी अंचित मत्तिल, डॉ. वीरपाल सहरावत, पंकज माहेश्वरी, एडीओ चंद्रप्रकाश शर्मा, एडीओ सुधीर बालियान, विनोद शर्मा, सुभाषचंद, मदन पाल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...