बुधवार, 24 मार्च 2021

भाजपा विधायक को बिना बताये गायब हो गए गनर तो...


रामपुर। भाजपा विधायक और एस पी के बीच विवाद गहरा गया है। मिलक से भाजपा विधायक राजबाला की सुरक्षा के लिए लगे गनर बुधवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे से गनर बिना कोई सूचना दिए विधायक आवास से चले गए। इस पर विधायक राजबाला ने नाराजगी व्यक्त की। करीब डेढ़ बजे विधायक के पति ने पुलिस अधीक्षक को फोन पर जानकारी दी कि सुरक्षाकर्मी बिना जानकारी दिए गायब हैं। एसपी ने उन्हें बताया कि गायब नहीं हैं, यहां शिकायत करने आए थे। इसकी जांच करायी जा रही है। विधायक पति ने कहा-ठीक है, जांच कराइए। इसके कुछ देर बाद सीओ सिटी और कोतवाली प्रभारी सिविल लाइंस विधायक आवास पहुंचे और प्रकरण की जानकारी ली। उधर, एसपी ने विधायक की सुरक्षा में लगे इन कर्मियों को हटाते हुए दूसरे सिपाहियों की तैनाती कर दी है।

सुरक्षा कर्मियों ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि विधायक के साथ उनकी ड्यूटी है, लेकिन वे विधायक से मिल भी नहीं पाते। विधायक पति अपने साथ रखते हैं और निजी काम कराते हैं। उनसे गेट भी खुलवाते हैं। उनके पीआरओ ने अभद्रता की है। कई बार गाली-गलौज की गई। बाइक के इंडीकेटर भी तोड़ दिए गए।

मिलक शाहबाद भाजपा विधायक राजबाला ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण में शासन स्तर पर बात की है। प्रमुख सचिव गृह को पूरे मामले की जानकारी दी है। इस तरह बिना बताए छोड़कर चले जाना, नियमावली के खिलाफ है। हमने कई बार एसपी की शिकायत शासन स्तर पर की है, उसी के चलते राजनैतिक द्वेष से एसपी यह सब करा रहे हैं।

भाजपा नेता एवं विधायक पति दिलीप सिंह लोधी ने बताया, माननीय विधायक जी ने कई बार शासन स्तर पर रामपुर एसपी की शिकायत की है। उसी के चलते सुरक्षाकर्मियों को मोहरा बनाकर एसपी राजनीति कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों से निजी कार्य कराए गए हैं तो वे इसका प्रमाण दें। दरअसल, ये सुरक्षाकर्मी बीते कई दिन से विधायक सिक्योरिटी से निजात चाह रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...