रविवार, 14 मार्च 2021

पत्नी ने तलाक दिया तो पिता पुत्र ने खा लिया जहर


मेरठ । पत्नी ने तलाक दिया तो पिता और बेटे ने जहर खा लिया जिसमें बेटे की मौत हो गई जबकि पिता की हालत बेहद नाजुक है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर के अनुसार, साउथ दिल्ली के नारायणा विलेज निवासी नितिन तंवर अपने पिता राजपाल के साथ मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित श्रद्धापुरी फेज-2 में रहता था। रविवार सुबह दोनों के जहर खाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। नितिन तंवर की लाश बैड पर पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी थी और मुंह से झाग निकल रहे थे। जबकि राजपाल की सांसें चल रही थी। पुलिस ने राजपाल को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि कमरे से सल्फास के खाली पैकेट मिले हैं। घर से तलाकनामा मिला है। इसके अनुसार, 12 मार्च को नितिन का पत्नी विनीता से तलाक हो चुका है। विनीता मुजफ्फरनगर में रतनपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस उससे भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...