सोमवार, 15 मार्च 2021

कई राशि वालों की किस्मत बदल देगा यह सितारा




 एक बार फिर सितारे कुछ बड़ा बदलाव लेकर आ रहे हैं. 17 मार्च को शुक्र ग्रह 02 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. यहां वह 10 अप्रैल तक विराजमान रहने वाले हैं. आपको बता दें कि वैसे तो शुक्र वृषभ और तुला के स्वामी होते हैं. लेकिन, फिलहाल वे कुंभ राशि में हैं. शुक्र ग्रह को सुख-सुविधाओं का ग्रह माना गया है. आइए जानते हैं कि किन राशि के जातकों पर इसका क्या प्रभाव शुक्र गोचर का क्या प्रभाव होगा 


मेष राशि: मेष राशि के जातकों को शुक्र ग्रह के परिवर्तन का शुभ लाभ देखने को मिलेगा. इस दौरान नौकरी पेशा लोगों की आय में वृद्धि के योग है, जबकि कारोबार में भी लाभ होगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं.


वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को भी शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन बेहद लाभ देने वाला है. इस दौरान जातक के पदोन्नति की पूरी संभावना है. नौकरी के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक रूप से आप खुद को मजबूत पाएंगे. समाज में आपकी मान सम्मान बढ़ेगी.


मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन मिलाजुला असर देने वाला है. इस दौरान यदि नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा समय साबित होगा. दांपत्य जीवन सुखद बीतेगा. किसी लक्ष्य के पीछे भाग रहे हैं तो वह पूरा होने की संभावना है. घर का माहौल सुखद होगा.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को इस दौरान धन लाभ होने की संभावना है. व्यापार के साथ-साथ. आपको जॉब में भी आर्थिक लाभ होगा. समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. अधिकारी आपके कार्य से संतुष्ट रहेंगे. छात्रों के लिए भी समय काफी अच्छा साबित होगा. धन अर्जन के नए मार्ग खुल सकते हैं.


सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है. इस दौरान आपके आत्मविश्वास और मनोबल में भी कमी आयेगी. सकारात्मक सोच ना रखे तो मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का भी खतरा बढ़ सकता है. धन संपत्ति के मामले में धोखा मिलने की भी संभावना है, सावधान रहने की जरूरत है.


कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा साबित होने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी. जातक को नई जॉब व विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकते हैं. अपनी बातों से आप लोगों को आकर्षित करने में सक्षम रहेंगे. गाड़ी चलाते समय ध्यान दें.


तुला राशि: तुला राशि के जातकों को शुक्र ग्रह का गोचर बुरा परिणाम दे सकता है. इस दौरान आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा. आपकी जिंदगी में कोई उथल-पुथल आ सकती है जो मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. खर्चों पर अगर नियंत्रण न किया तो आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आप व्यर्थ की भागदौड़ व व्यस्तता में समय बिताएंगे.


वृश्चिक राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय खास रहने वाला है. इस दौरान सैलेरी इंक्रीमेंट व पदोन्नति के योग बन रहे हैं. नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी बेहतर रहेगा.


धनु राशि: शुक्र ग्रह के गोचर का असर धनु राशि के जातकों पर भी ठीक-ठाक पड़ेगा. परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. जमीन की खरीदारी या अन्य निवेश के लिए यह समय बेहद लाभदायक होगा. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. जीवन साथी का सपोर्ट हर मामले में मिलेगा.


मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर सामान्य रहेगा. इस दौरान आप किसी लंबी यात्रा पर निकल सकते हैं. सफलता के कई अवसर आपको मिलेंगे. जवान इसे आप आए नहीं. यदि रचनात्मक कार्य से जुड़े हैं तो नई ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा.


कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को अचानक संपत्ति से कोई लाभ हो सकता है. परिवार के किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है. इस दौरान आप यदि निवेश कर रहे हैं तो आपके लिए समय काफी सुखद है. हालांकि, करियर को लेकर चिंताएं बढ़ सकती है. घर पर कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.


मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए यह समय मिलाजुला रहेगा. इस दौरान आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. हालांकि परिवार का सहयोग हर मामले में मिलेगा. आर्थिक लिहाज से आप खुद को कमजोर पाएंगे. नए कारोबार की शुरुआत करने का विचार कर सकते हैं. जिसमें आपको लाभ भी मिलेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...