गुरुवार, 25 मार्च 2021

टीएमसी नेता बोला: चार पाकिस्तान बना सकते हैं


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मतदान से ठीक पहले टीएमसी नेता शेख आलम ने 4 नए पाकिस्तान वाला बयान देकर पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा तो मामले को तूल पकड़ता देख टीएमसी को ध्रुवीकरण से नुकसान की आशंका भी सताने लगी है। यही वजह है कि शेख आलम ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। 

शेख आलम ने बुधवार को यह विवादित बयान दिया था। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गुरुवार को इसका वीडियो ट्वीट किया तो हंगामा मच गया। बयान पर बढ़ते बवाल के बीच शेख आलम ने कहा, ''यदि मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मैं माफी चाहता हूं।'' उधर, बीजेपी इस मुद्दे को आसानी से हाथ से जाने नहीं देना चाहती है और टीएमसी पर हमलावर है। बहरहाल, टीएमसी ने खुद को बयान से अलग करते हुए कहा कि वीडियो में दिख रहा शेख आलम टीएमसी का सदस्य नहीं है और उसने जो कहा है, पार्टी उसका समर्थन नहीं करती है। बीरभूम के नानूर में बनाया गया 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...